मल्हार स्मृति मंदिर देवास में दो दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 11 और 12 जनवरी को
भारत सागर न्यूज/देवास - आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश अन्तर्गत दो दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 11 और 12 जनवरी को सुबह 11 बजे से 03 बजे तक मल्हार स्मृति मंदिर देवास में आयोजित किया जा रहा है। प्लेसमेंट ड्राइव में आई.टी.आई, 12वीं, स्नातक उर्त्तीण 18 से 30 वर्ष के आवेदक शामिल हो सकते है।
दो दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव में निजी संस्थाओ व्ही.ई कमर्शियल देवास, भारतीय जीवन बीमा निगम देवास, रिलायन्स निप्पो इंश्योरेंस देवास, मॉ चामुण्डा कॉन्ट्रेक्टर देवास, आयपीएस कॉन्ट्रेक्टर, बीएबल इन्दौर, इप्का लेब्रोरेटरी देवास, सनफार्मा लेब्रोरेटरी देवास द्वारा आवेदको का साक्षात्कार लेकर रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।
इसे भी पढे - पेकी प्लाट पर लगी रोक को हटाने को लेकर पार्षद नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
Comments
Post a Comment