स्वच्छता में मिला भौरासा को 1 स्टार का अवार्ड




भारत सागर न्यूज/भौरासा निप्र/चेतन यादव - स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 मे नगर परिषद भौरासा को पहली बार 1 स्टार का अवार्ड प्राप्त हुआ। भारत सरकार द्वारा शुक्रवार को कचरा मुक्त शहर (GFC) केटेगरी में स्टार रेटिंग की अवार्ड सूची जारी की गई जिसमे देश भर के सभी निकायों ने भाग लिया था। उक्त सूची में 234 निकायो को 1 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई जिसमे हमारा भौरासा भी शामिल है। नगर परिषद भौरासा को इस 1 स्टार रेटिंग से स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 मे 525 अंक का फायदा हुआ है। 



               स्टार रेटिंग मे महत्वपूर्ण दस्तावेजीकरण एवम फील्ड असेसमेंट का कार्य सहयोगी संस्था विजयप्रभा फाउंडेशन के द्वारा किया गया था, जिससे शहर को स्टार रेटिंग प्राप्त करने मे बहुत मदद मिली है वही इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती सविता सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार जोशी , उपाध्यक्ष जयसिंह राणा, समस्त पार्षदगण, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर मनोज शुक्ला, आराम सिंह ठाकुर, बाबूलाल डोडिया , अब्दुल वाजिब साहब, परिषद के समस्त कर्मचारीगण एवम सहयोगी संस्था विजयप्रभा फाउंडेशन से आदित्य शर्मा, विशाल तिवारी, राजकुमार अहिरवार, पंकज जायसवाल, भारती सोमवंशी व टीम लीडर सपेन यादव द्वारा नगर के सभी सफाई मित्रो एवम नागरिकों को 1 स्टार रेटिंग प्राप्त होने पर बधाई दी एवम आभार प्रकट किया।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में