विद्यार्थियों को फर्नीचर की मिली सौगात Students received gift of furniture
शिक्षा ही हमारे देश का भविष्य निर्धारण करती है- डीपीसी जैन
भारत सागर न्यूज/देवास। शिक्षा ही हमारे देश का भविष्य निर्धारण करती है। परिश्रम एवं अनुशासन से विद्यार्थी जल्दी सिखाता है। यह विचार शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में डीपीसी प्रदीप जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रकट प्रकट किए। प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने बताया कि विद्यालय में कक्षा पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों के लिए आराध्या टाउनशिप के संचालक पंकज पांडे एवं इंटरनेशनल मेंटर प्रियंका भाटिया के द्वारा फर्नीचर प्रदान किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बी आर सी किशोर वर्मा ने की। विशेष अतिथि एच आर मंडलोई, गुरमीत भाटिया एवं वरिष्ठ रोटेरियन सुधीर पंडित थे।
बीएड प्रशिक्षणार्थी राजेश स्वर्णकार कविता वर्मा ,मोहन मालवीय एवं अनिल मालवीय द्वारा एफ एलएन कक्ष निर्माण के लिए₹10000 की राशि प्रदान की गई उसका भी लोकार्पण किया गया। पंकज पांडे ने कहा कि बच्चों की सेवा ईश्वर की सेवा के बराबर है।प्रत्येक व्यक्ति को इसमें सहयोग करना चाहिए। बीआरसी श्री वर्मा ने कहा कि ऐफ ऐल एन पद्धति से विद्यार्थियों को बहुत लाभ होगा और वह जल्दी ही बेसिक शिक्षा प्राप्त कर लेंगे। इस अवसर पर अर्चना वर्मा, नाजमा खान, सूर्य वाला बघेल एवं शिक्षक पालक समिति के सभी सदस्य व पालक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बाल कैबिनेट के सदस्यों ने किया।
इसे भी पढे - कलेक्टर गुप्ता ने दो आरोपियों को किया जिलाबदर
Comments
Post a Comment