मप्र रोलर बास्केटबॉल और स्पीड की टीम लहराया परचम MP roller basketball and speed team hoisted the flag




भारत सागर न्यूज/देवास। मध्य प्रदेश रोलर बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव पवन यादव ने बताया कि 7थ रोलर बास्केटबॉल और स्पीड स्केटिंग 23 से 25 दिसम्बर 2023 तक मोहाली पंजाब मै आयोजित हुई। मध्यप्रदेश की टीम ने अंडर 14 में चंडीगढ़ को  फाइनल में  6/2 से शिकस्त दी,वहीं अंडर 11 में पंजाब से फाइनल में 2/0 से कांटे की टक्कर रही और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 भी द्वितीय स्थान पर हरियाणा से फाइनल में हारी टीम, ओवरऑल ने मध्य प्रदेश द्वितीय स्थान पर रहा। 


टीम को मध्य प्रदेश रोलर बास्केटबॉल अध्यक्ष अनवर खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमेंद्र निगम (काकू), उपाध्यक्ष विशाल शर्मा, सह सचिव गौरव कदम,प्रेस क्लब के सचिव चेतन राठौड़, केटीजी समाचार के सवांददाता लखन दास बैरागी और मध्य प्रदेश स्केट्स खो के महासचिव पावन पाटिल, शैलेंद्र चंद्रवंशी, सूरज वामनिया, तन्मय मेहता, राजवीर ठाकुर, हर्षिता कौशल,  सुनील मालवीय, विशाल सिंह,   रैना कौशल, प्रियांशी कदम, उर्वशी मंडलोई, युवराज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रितिक मुकाती, ऋतुराज सिंह, सुमित शर्मा, उदय भावसार, निखिल सिंह, साक्षी चौहान, प्रियंका ठाकुर, हरिप्रिया यादव,शीतल चौधरी,आनंद बालोदिया आदि ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में