DEWAS के जनोली गांव के निवासी भारतीय सेना के जवान की दिल्ली में ईलाज के दौरान मौत, हुआ अंतिम संस्कार Indian Army soldier, resident of Janoli village of DEWAS, died during treatment in Delhi, last rites performed.
राहुल परमार (मो. 9425070079)
भारत सागर न्यूज, देवास। जिले के टोंक खुर्द के ग्राम जनोलीखुर्द के निवासी भारतीयसेना जवान की दिल्ली में मौत हो गई । जिनका बुधवार गृहह गांव में अन्तिम संस्कार किया गया। भारतीय सेना के जवान रोहित देथलिया 28 की मंगलवार को इलाज के दौरान दिल्ली में मौत गई थी। रोहित की मौत की खबर मिलते ही आसपास के पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। परिजन से मिली जानकारी के अनुसार रोहित का करीब 1 महीने से दिल्ली में अस्पताल में बीमारी का इलाज चल रहा था जिसके चलते परिवार के कुछ लोग दिल्ली में ही थे रोहित एमएससी में चालक के पद पर कार्यरत थे उनके परिवार में उनका 4 महीने का बच्चा उनकी पत्नी के अलावा दादा-दादी माता-पिता व एक छोटा भाई है। परिजन खेती किसानी का कार्य करते हैं बुधवार को गृह गांव जनौली खुर्द में उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमें हजारों की संख्या में अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
इसे भी पढे - नगरीय निकाय एवं पंचायत उप निर्वाचन का कार्यक्रम, 5 जनवरी को होगा मतदान
इसे भी पढे - मध्यप्रदेश के नवागत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शपथ ग्रहण की
Comments
Post a Comment