सीहोर पुलिस द्वारा किया गया रक्तदान Blood donation done by Sehore Police

 


भारत सागर न्यूज/सीहोर - मध्यप्रदेश पुलिस रक्तदुत समूह सीहोर की ओर से सूबेदार श्रीमती प्राची राजपूत, आरक्षक 444 अरुण पटेल आर. 100 आनंद मीणा की विशेष भूमिका में 10 दिसंबर 2023 को अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक्सीलेंस स्कूल क्रमांक 1 सीहोर में हिताय सोशल चेंजमेकर्स, रोटरी क्लब सीहोर , राष्ट्रीय सेवा योजना(NSS)  सीहोर  के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में मध्यप्रदेश पुलिस रक्तदूत समूह सीहोर (व्हाट्सएप ग्रुप) की ओर से समन्वय स्थापित कर सीहोर पुलिस के निम्नलिखित अधिकारी , कर्मचारियों और ग्रुप से जुड़े अन्य सदस्यों  द्वारा ब्लड डोनेट किया गया जो कि रेड क्रास सोसासिटी भोपाल के ब्लड बैंक को उपलब्ध कराया गया।



इस प्रकार मध्यप्रदेश पुलिस रक्तदूत समूह के द्वारा कुल  21  यूनिट ब्लड डोनेट करवाया गया।

1. सूबेदार प्राची राजपूत   
2. सउनि सुरेखा पंवार  (महिला थाना) 
3.आर. 444 अरुण पटेल ( थाना मंडी )
4. आर.100  आनंद मीणा ( थाना  बिलकिशगंज)
5. आर.767 आनंद चंद्रवंशी ( थाना यातायात ) 
6. आर. 798 पुष्पेंद्र सिंह ( थाना यातायात ) 
7.आर.384  राहुल भिलाला ( रक्षित केंद्र ) 
8.आर.132 राकेश यादव ( रक्षित केंद्र ) 
9.आर .362 दिनेश वर्मा ( रक्षित केंद्र ) 
10.आर. 189 रजत मिश्रा ( रक्षित केंद्र ) 
11.आर.406 संतोष कुमार ( रक्षित केंद्र ) 
12. मआर 61 वैशाली उइके ( रक्षित केंद्र ) 
13.आर 45 अंकित वर्मा ( रक्षित केंद्र ) 
14.आर.571 जितेंद्र परिहार  ( थाना कोतवाली )
15. आर.102 शैतान सिंह   ( शिकायत शाखा डीपीओ )
16. आर.770 अमन दुबे 
अन्य सदस्य
1 यशराज लिल्हारे 
2. अंकित वर्मा 
3. पिंटू वर्मा 
4. हिमांशु वर्मा 
5. अमन पटेल




शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से कार्यक्रम की अध्यक्षता की संस्था प्राचार्य आदरणीय श्रीमती सुनीता जैन मैडम, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रोग्राम ऑफिसर देवेंद्र कुमार राय, रेड क्रॉस संस्थान, स्काउट प्रभारी श्री संतोष सोनी, हिताय ग्रुप से उमेश पंसारी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से संगीत शिक्षक एवं वरिष्ठ राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक अभिषेक विश्वकर्मा आरडी परेड एवं राज्य एवं राष्ट्रीय एनएसएस, ASG Eye hospital से प्रियंका मालवीय एवं HDFC बैंक‍ प्रबंधक आकाश राठौड़ की अहम भूमिका रही।












Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !