किसान चैनसिंह ने उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ लेकर कमा रहे है मुनाफा
भारत सागर न्यूज/देवास - विकासखण्ड बागली के ग्राम भीकुपुरा के किसान चैनसिंह पहले सामान्य तरीके से उद्यानिकी फसलों की खेती करते थे, जिसमें लागत के अनुपात में कम मुनाफा प्राप्त हो रहा था। किसान चैनसिंह बताते है कि उन्हें उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से उद्यानिकी फसलों एवं सिंचाई पद्धति के बारे में जानकारी मिली। उनके द्वारा वर्तमान में 2 एकड़ भूमि में खीरा की खेती ड्रिप सिंचाई एवं मल्चिंग पद्धति से की जा रही है।
किसान चैनसिंह प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत अनुदान पर प्राप्त ड्रिप सिस्टम लगाकर सिंचाई करते है। ड्रिप सिस्टम से सिंचाई करने से पानी की बचत होती है एवं खाद उर्वरक भी ड्रिप पद्धति से सीधे पौधों तक पहुंचाना आसान होता है। वर्तमान में खीरा का अच्छा उत्पादन प्राप्त हो रहा है। खीरा फसल से मुझे लगभग 1.50 लाख का शुद्ध मुनाफा प्राप्त होगा। उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से विभागीय प्रशिक्षण एवं तकनिकी मार्गदर्शन मिलने से उद्यानिकी की नवीन तकनिकी से खेती कर रहा कर रहे है। उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ मिलने और किसान हितैषी योजनाओं संचालन करने पर किसान चैनसिंह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद दे रहे है।
Comments
Post a Comment