पुलिया जर्जर होने के कारण सीमेंट से भरा ट्रक पुल में समा गया।
सिंगरौली - जिले के गोरबी मोरवा मार्ग में पड़ने वाली पुलिया के नीचे सीमेंट से लोड ट्रक जा गिरा। जिले के गोरबी मोरवा मार्ग पर परेवा नाला की पुलिया के निचे सीमेंट से लोड ट्रक जा गिरा। जानकारी अनुसार यह हादसा आज सुबह 5 बजे का बताया जा रहा है। पुलिया जर्जर होने के कारण सीमेंट से भरा ट्रक पुल में समा गया।
मौके पर मोरवा पुलिस पहुंचकर ट्रक को निकालने का प्रयास करती रही है। स्थानीय लोग भी ट्रक को निकालने में मदद किए। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क और पुलिया की हालत एकदम जर्जर थी। इसी वजह से ट्रक नीचे जा गिरा। यह पता चला नहीं चल पाया है कि ट्रक में कितने लोग थे।
इसे भी पढे - डॉ अंबेडकर फेलोशिप अवार्ड से मालवीय एवं चौहान भगवान बुद्ध राष्ट्रीय फेलोशिप आवार्ड से दिल्ली में होंगे सम्मानित
Comments
Post a Comment