बसपा ने जिला स्तरीय विचार संगोष्ठी आयोजित कर मनाया परिनिर्वाण दिवस




देवास। बहुजन समाज पार्टी द्वारा डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष रमेश पंवार ने बताया कि उज्जैन चौराहा पर आयोजित विचार संगोष्ठी का शुभारंभ प्रात: 11 बजे अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला प्रभारी सुरेश वेद, विशेष वक्ता जिला प्रभारी हेमराज परमार, जिला प्रभारी प्रेमचंद फुलेरिया, रामदयाल वर्मा थे। अतिथियों ने बाबा साहब के जीवन पर अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। 



इस अवसर पर गोकुल प्रसाद डोंगरे, जिला उपाध्यक्ष राजेश राजोरिया, जिला महासचिव संजय सांगते, जिला सचिव बाबूलाल चौहान, मुकेश रावत, मुकेश सोनगरा, बाबूलाल शिंदे, राजकुमार सोनगरा, विजेन्द्र सिंह अंगोरिया, विक्की मालवीय, सुनील सिरोलिया, बंजारे बाबू, संतोष बाघेला, पंकज मधावलिया, राजेश नागर, आत्माराम गेहलोत, मदनलाल सोलंकी, जे.के. बिडवाल, लखन डांसर, देवराज चौहान, देवेन्द्र भगत, सत्यवान पाटिल सहित बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन फुलसिंह गौड़, सुशील शिंदे एवं दिलीप कुमार सिन्हा ने किया। 












Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में