प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्‍व सहायता समूह की दीदी रूबीना बी से किया वर्चुअली संवाद

  • आगे आने वाले समय में 02 करोड़ दीदियों को लखपति बनायेंगे - पीएम श्री मोदी
  • स्‍व सहायता समूह में जुड़ने से पहले आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी, अब गाडी और दुकान मालिक हूं – श्रीमती रूबीना बी
  • केन्‍द्र सरकार विकसित और आत्मनिर्भर देश बनाना चाहती हैं – सांसद सोलंकी
  • केन्‍द्र और प्रदेश सरकार हर समय आपके साथ है – विधायक चौधरी





भारत सागर न्यूज/देवास - जिले में "विकसित भारत संकल्प यात्रा" अंतर्गत ग्राम पंचायत जामगोद में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने स्व सहायता समूह की दीदी श्रीमती रूबीना बी से वर्चुअली संवाद किया। सरकार की कौन-कौन सी योजनाओ का लाभ मिला है, इस संबंध में जानकारी ली। श्रीमती रूबीना बी ने संवाद के दौरान बताया कि स्‍व सहायत समूह में जुड़ने से पहले उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी, वह मजदूरी करती थी। वे 2017 में आजीविका मिशन से जुड़ी और 05 हजार का लोन लिया। लोन मिलने पर उन्‍होंने कपड़ा बेचने का कार्य शुरू किया। बाद में ज्यादा काम बढाया सेकंड हैंड मारुति वैन ली।



     श्रीमती रूबीना बी ने संवाद के दौरान बताया कि आय बढ़ने पर उन्‍होंने देवास में दुकान की शुरूआत की। उनके स्‍व सहायता समूह द्वारा गणवेश सिलाई का कार्य और उपार्जन कार्य किया गया। कोरोना काल में देश की सेवा का मौका मिला मॉस्‍क, सैनिटाइजर और पीपीई कीट बनाने का कार्य किया। जिससे कोराना काल में आय भी हुई। क्लस्टर रिसोर्स पर्सन का कार्य के रूप में कार्य किया। स्‍व सहायता समूह की दीदियों को जानकारी दी और 40 से ज्यादा गांव में समूह बनाए हैं।




     प्रधानमंत्री श्री मोदी ने श्रीमती रूबीना बी कहा कि मेरा एक सपना है, मद्द करोगी। हम आत्मनिर्भर देश बना रहे है। आगे आने वाले समय में 02 करोड दीदियों को लखपति बनायेंगे। जिस पर श्रीमती रूबीना बी कहा कि वे जिले की सभी स्‍व सहायता समूह की महिलाओं को लखपित बनाना चाहती है। स्‍व सहायता समूह के माध्‍यम महिला सशक्तिकरण का कार्य किया जा रहा है। महिलाए आत्मनिर्भर हो रही है, में खुद टवेरा गाडी की मालकिन हुं।


      प्रधानमंत्री श्री मोदी ने श्रीमती रूबीना बी से बच्‍चों की पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। जिस पर श्रीमती रूबीना बी ने बताया कि बच्चों को 10वीं तक पढ़ाया है। जिसपर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बच्‍चों के अच्‍छे भविष्‍य के लिए बच्‍चों को आगे पढ़ाने के लिए कहा।


     विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव भी वर्चुअली जुडे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र का वितरण किया। विकसित भारत एवं जेंडर भेदभाव नहीं करने की शपथ दिलाई। विभिन्न विभागों द्वारा पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए स्टॉल लगाकर आवेदन लिए गये। जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्‍टॉल का निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम में स्‍वास्‍थ्‍य शिविर लगाया गया, जिसमें ग्रामीणों का नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य प‍रीक्षण किया गया। ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में किसानों की सुविधा के लिये बनाये गये एग्री ड्रोन को भी प्रदर्शित किया।


     सांसद महेन्‍द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि केन्‍द्र सरकार विकसित और आत्मनिर्भर देश बनाना चाहती हैं। देश तब ही विकसित और आत्‍मनिर्भर बनेगा जब मातृशक्ति का सशक्तिकरण किया जाए। केन्‍द्र सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है। केन्‍द्र सरकार कानून बनाया है 33 प्रतिशत महिला विधायक और सांसद बनेगी। केंद्र की योजनाओं का लाभ देने के लिए गांव-गांव विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही। जिसका लाभ जिले के अधिक से अधिक नागरिक लें।


     हाटपीपल्‍या विधायक मनोज चौधरी ने कहा कि जिले के लिए सौभाग्‍य की बात है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जिले के हितग्राही से बात कर रहे है। केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर कार्य कर रही है। मातृशक्ति का सम्मान बढ़ाया जा रहा है। मजदूरी करने वाली महिलाएं आज आत्मनिर्भर बन रही है। केन्‍द्र और प्रदेश सरकार हर समय आपके साथ है। विकसित भारत संकल्प यात्रा में विभागों द्वारा शिविर लगाकर आवेदन लिये जा रहे है। पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।



     "विकसित भारत संकल्प यात्रा" अंतर्गत ग्राम पंचायत जामगोद में आयोजित कार्यक्रम में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक हाटपीपल्‍या मनोज चौधरी, कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता, सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापित, एसडीएम देवास बिहारी सिंह, जिला पंचायत अध्‍यक्ष प्रतिनिधि भेरूलाल अटरिया, श्रीमती रेखा राठौर, बहादुर सिंह, जीवन सिंह, रूपसिंह नागर, कमल अहिरवार, मनोहर सिंह, कपिल राठौर, सहित अन्य जनप्रतिनिधिण, अधिकारीगण एवं स्‍व सहायता समूह की महिलाए उपस्थित थी।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !