एलआईसी की यूनिट मीटिंग में विकास अधिकारी आशीष परिहार ने दिए प्रेरणादायी संदेश

  •  परिस्थिति की शिकायत ही बहाना बन जाया करती है
  • जीवन में आने वाली चुनौतियां ही सर्वश्रेष्ठ बनाती हैैं- सहायक शाखा प्रबंधक भावेश शर्मा



भारत सागर न्यूज/देवास। मेहनत का प्रतिफल अवश्य ही प्राप्त होता है। कार्य करने का अनुशासित तरीका ही सफलता प्रदान करता है। जो भी कार्य कर रहे हैं, उसे दिल से करें। सकारात्मक लोगों की संगति में रहें। सफल व्यक्ति के जीवन से प्रेरणा लें, उनके बारे में पढ़े। सफलता से पूर्व कई तरह की चुनौतियां आती है, जो इनका डटकर मुकाबला करता है, वही सफल होता है। मंजिल तक पहुंचने में ये सभी तथ्य अहम भूमिका निभाते हैं।



यह विचार निजी होटल में एलआईसी की यूनिट मीटिंग में विकास अधिकारी आशीष परिहार ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा, कि जब भी हम कोई कार्य करते हैं तो ऐसा जरूरी नहीं कि सफलता मिल जाए। असफलता से सीखकर ही सफलता की ओर अग्रसर हो सकते हैं। कार्य के प्रति समर्पण और निरंतरता सफलता की गारंटी है। लंबे समय तक अपने कार्य क्षेत्र से दूरी, सफलता पर गहरा असर डालती है। सपने देखें और उन्हें पूरा करने के लिए अनुशासित तरीके से प्रयास करें। ईश्वर उसी की मदद करता है, जो स्वयं प्रयास करता है। परिस्थितियों की शिकायत करना आसान है। ये शिकायत ही बहाने बन जाया करती है। 


इस अवसर पर शाखा के सहायक प्रबंधक भावेश शर्मा ने एलआईसी के नए प्लान जीवन उत्सव सहित अन्य प्लानों के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि एलआईसी विश्व की सबसे बड़ी चौथी बीमा कंपनी है। यह संस्था राष्ट्र निर्माण में भी निरंतर सहयोग कर रही है। कार्यक्रम में सफल अभिकर्ताओं का सम्मान पुष्पहार पहनाकर किया गया। संचालन सुनील मालवीय ने किया। व्यवस्था संचालन में होटल मैनेजर जितेंद्र नागर, सेल्स मैनेजर धर्मेंद्र जोशी का विशेष सहयोग रहा।


टीम भावना रखें-



सहायक शाखा प्रबंधक शर्मा ने क्रिकेट टीम का उदाहरण देते हुए कहा कि किसी भी टीम की सफलता में एक-एक सदस्य का योगदान होता है। अगर किसी सदस्य का प्रदर्शन निराशाजनक है तो उसका असर टीम पर पड़ता है। टीम भावना से कार्य करते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन करें और टीम की सफलता में मुख्य किरदार निभाएं। उन्होंने कहा, कि एक अच्छा रीडर ही एक अच्छा लीडर बन सकता है। जीवन में आने वाली चुनौतियों को स्वीकार करों। ये चुनौतियां ही सर्वश्रेष्ठ बनाती हैैं।













Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !