विकसित भारत संकल्प यात्रा: नगर निगम ने शहर के नौ वार्डों के लिए लगाए सामूहिक शिविर

  •   प्रत्येक वर्ग के हितों के लिए संचालित हैं केंद्र सरकार की योजनाएं- सभापति रवि जैन



भारत सागर न्यूज/देवास। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत मंगलवार को वार्ड क्रमांक 25, 26, 27 माेतीबंंगला एवं वार्ड 28, 29, 30, 31, 32 एवं 5 के लिए गजरा गियर्स चौराहा पर नगर निगम द्वारा सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हितग्राहियों ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवेदन जमा किए। अतिथियों ने 170 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। 






मोतीबंगला में हुए कार्यक्रम में नगर निगम सभापति रवि जैन ने संबोधित करते हुए कहा, कि केंद्र सरकार ने प्रत्येक वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं प्रारंभ की है। यहां जो शिविर लगाए गए हैं, उनमें केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में हितग्राहियों को जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। मेरा आप सभी से अाग्रह है, कि आप योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।




अगर कोई योजना से वंचित रह गया है तो उसे भी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करें। देवास नगर निगम सीमा में ही बड़ी संख्या में हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लिया है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ऐसे लोगों के लिए वरदान साबित हुई है, जो व्यवसाय कर रहे हैं। उन्हें योजना के माध्यम से लोन प्राप्त हो रहा है, जो उनकी आजीविका चलाने में सहयोग कर रहा है।



कार्यक्रम में नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, नोडल प्रभारी धर्मेंद्रसिंह बैस, गणेश पटेल ने भी संबोधित किया। इसके पश्चात शाम को गजरा गियर्स चौराहा पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यहां भाजपा नेता मनीष सोलंकी, पार्षद प्रतिनिधि विकास जाट ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की अपील हितग्राहियों से की। इस अवसर पर विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन अतिथियों ने किया। हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी हितग्राहियों को दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन विकास शर्मा ने किया। आभार सहायक यंत्री जगदीश वर्मा ने माना। 


इन अवसरों पर निगम वित्त लेखा समिति अध्यक्ष अजय तोमर, पार्षद भूपेश ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि अजय पंडित, संजय दायमा, प्रवीण वर्मा, संजयसिंह ठाकुर, पूर्व पार्षद मनोज राय, भाजपा नेता शकील अपना, गुणपालसिंह पंवार, राजेश पटेल, उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसौदिया, प्रभारी सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी आदि सहित बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में