श्री काल भैरव अष्टमी पर पूजा-अर्चना कर आरती की, रहवासियों ने किए दर्शन
भारत सागर न्यूज/देवास। श्री काल भैरव अष्टमी प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कालानी में शिंदे परिवार द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विगत 30 वर्षो से कालानी बाग में शिंदे परिवार अपनी परम्परा को कायम रखते हुए भैरव अष्टमी पर पारम्परिक रूप से महाकाल के रुद्रावतार भगवान काल भैरव की विधि विधान से पूजा -अर्चना व आरती की। आसपास के रहवासियों ने भी दर्शनलाभ लिया। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन किए गए।
Comments
Post a Comment