टेली मेडिसीन सुविधा से ग्राम बांगरदा के साधु ने लिया चिकित्सीय परामर्श एवं उपचार
जिले में टेली मेडिसीन सुविधा से दूरस्थ अंचल के मरीज भी ले रहे चिकित्सीय परामर्श एवं उपचार
भारत सागर न्यूज/देवास - राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रदेश की समस्त युपीएचसी/उप स्वास्थ्य केन्द्र हेल्थ वेलनेस सेण्टर में टेलीमेडिसीन सुविधा हब एण्ड स्पोक मॉडल के आधार पर दी जा रही है। जिसके अंतर्गत जिला अस्पताल को हब के रूप में तथा समस्त युपीएचसी उप स्वास्थ्य केन्द्र को स्पोक के रूप में स्थापित किया गया है। ग्राम बांगरदा निवासी साधु पिता बापूजी उम्र 75 वर्ष ग्राम के हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर बांगरदा में उपचार के लिए पहुचें पदस्थ सीएचओ प्रखर बहाड को अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दी तत्पश्चात चिकित्सक डॉ मयंक वैद्य से वीडियो कॉल के माध्यम से साधुजी को परामर्श एवं उपचार के लिए उन्हें आवश्यक दवाएं एवं जाँच की सलाह दी।
इसे भी पढे - जिले में ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में हितग्राहियों को दिया जा रहा है योजनाओं का लाभ
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विष्णुलता उईके ने बताया कि हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर से चिकित्सक/विशेषज्ञ से सीधा ऑडियो-विजुअल संवाद स्थापित कर टेली कंसल्टेशन के माध्यम से चर्चानुसार परामर्श एवं उपचार कि सुविधा ले सकते है। जिले के समस्त हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर मे ई-संजीवनी अंतर्गत टेली मेडिसीन ओपीडी चलाई जा रही है। इसके लिए जिलास्तर और ब्लॉक पर हब चिकित्सकों कि ड्यूटी लगायी गयी है। टेली कंसल्टेशन कि सुविधा प्रदान कर रहे उप स्वास्थ्य केन्द्र, हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर मे आने वाले मरीजों को सीएचओ के माध्यम से टेली मेडिसीन की सुविधा प्रात:10 बजे से शाम 6 बजे तक दी जा रही है।
इसे भी पढे - आईपीएल में पंजाब की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे उज्जैन संभाग के पूर्व खिलाड़ी आशुतोष शर्मा
ई-संजीवनी नाम से स्पष्ट है, यह स्वास्थ्य सेवाएं ऑनलाईन सेवाएं होंगी जिसमे टेली मेडिसीन की सेवाये दी जा रही है। इसके लिये मरीज को ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित उप स्वास्थ्य केन्द्र, हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर जहा सीएचओ पदस्थ है। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपनी बीमारी के बारे में सीएचओ को पुरी जानकारी देना होगी। फिर सीएचओ द्वारा टेबलेट/मोबाईल द्वारा ई-संजीवनी टेली मेडिसीन ओपीडी सेवा अंतर्गत पोर्टल ई-संजीवनी ओपीडी डाट इन पर जानकारी दर्ज करेंगे तथा जानकारी दर्ज होने के उपरांत वीडियो कॉल /ओडियो काल से संबंधित डॉक्टर उनसे चर्चानुसार परामर्श कर उपचार हेतु उन्हें आवश्यक दवाएं एवं जाँच की सलाह देंगे।
Comments
Post a Comment