कल सीहोर वालो का छूटेगा हंसी का फव्वारा, विश्व हास्य महासंघ के सदस्य सीहोर आ रहे हैं सबको हंसाने
भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 78287-50941। अच्छे स्वास्थ्य के लिये हंसना जरुरी है और आज कल के तनावपूर्ण जीवन में भी कैसे हंसकर जिंदगी जीना चाहिये इसे सिखाने का काम वर्षों से विश्व हास्य योग महासंघ इन्दौर के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। महासंघ का एक भव्य आयोग सीहोर में कल 31 दिसम्बर रविवार को स्वामी नारायण मंदिर में होने जा रहा है।
वरिष्ठ योग गुरु रामेश्वर भूतड़ा इन्दौर की प्रेरणा से सीहोर में गिरीराज मित्र मण्डल, द ग्रेन मर्चेंट व्यापार महासंघ, चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर समिति के संयुक्त तत्वाधान में उक्त आयोजन होने जा रहा है जिसमें हास्य योग महासंघ इन्दौर के सदस्यों ने सीहोर आने के लिये समय दिया है। संघ के प्रमुख सदस्यों में कैलाश खण्डेलवाल जी, वीर जी छावड़ा, जनार्दन शर्मा सहित श्रीमति सुनीता कुमावत ने भी सीहोर आने की स्वीकृति दी है। आप लोग 31 दिसम्बर को सुबह 7.30 बजे स्वामी नारायण मंदिर प्रांगण स्टेशन रोड सीहोर पर रंगारंग कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
इसे भी पढे - विद्यार्थियों को मिली फर्नीचर की सौगात, बेहतर शिक्षा के लिए विद्यालय सर्वसुविधायुक्त हो- डां राजेंद्र सक्सैना
वरिष्ठ व्यवसायी प्रदीप साबू ने सीहोर के सभी आम नागरिकों, महिला वर्ग से आग्रह किया है कि वह इस पूरी तरह निशुल्क रंगारंग स्वास्थ्य वर्धक हास्य-मनोरंजन के कार्यक्रम में अवश्य उपस्थित हों। दिल खोलकर हसंना सीखे और हंसाना सीखे। इसी कार्यक्रम में रहकर जिंदगी हंसकर जीने के अनेक रहस्य भी जानने को मिलेंगे।
Comments
Post a Comment