केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तानाशाही रवैया के खिलाफ आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का दहन कर विरोध प्रदर्शन किया




सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा संसद की सुरक्षा में हुई चूक के ऊपर विपक्ष द्वारा देश के गृहमंत्री अमित शाह से सदन में आकर बयान देने की मांग की गई और देश को वास्तविक स्थिति से अवगत कराने का संसद के पटल से बेहतर प्लेटफार्म कोई हो नहीं सकता परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के गृहमंत्री अमित शाह ने न सदन में आकर स्थिति स्पष्ट की और साथ ही प्रधानमंत्री भी लोकसभा से दूरी बनाकर रैली एवं टेलीविजन पर भ्रामक प्रचार करते नजर आए इसके विरोध में जब विपक्ष के सांसदों ने लगातार लोकसभा एवं राज्यसभा में गृहमंत्री के सदन में आने पर और बयान देने पर अपनी बात रखना चाही तो कांग्रेस सहित कांग्रेस सहित विपक्ष लोकसभा राज्यसभा के अब तक 143 सांसदों को सदन से पूरे सत्र की अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया जो की एक तरह से विपक्ष मुक्त सदन कर दिया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनकी सरकार का दोहरा चरित्र एकदम देश के सामने है। 



जिस भाजपा सांसद के द्वारा जारी पास पर सांसद के अंदर घुसे उनसे  न पूछताछ हुई न उनको निलंबित किया गया बल्कि जो विपक्ष के सांसद न्याय की एवं जांच की मांग कर रहे हैं उनको सदन से निलंबित किया गया जो की शर्मनाक है और उसके साथ ही केंद्र सरकार महत्वपूर्ण बिलों को बिना चर्चा के बिना विपक्ष की उपस्थिति के पास किया जा रही है जिससे एक प्रकार का लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो गया या यूं कहें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनकी सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर दी है इसके विरोध में आज पूरे देश में कांग्रेस पार्टी एवं विपक्ष दलों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन एवं पुतला दहन के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। 


कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र की सरकार को स्पष्ट संदेश दिया जा रहा है कि आप लोकतंत्र को खत्म करने के लिए तानाशाही कीजिए हम विपक्ष के साथ और देश के लोगों के साथ मिलकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं देश की एकमात्र उम्मीद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी के नेतृत्व में पूरे देश में केंद्र सरकार के तानाशाही रवैया के खिलाफ संघर्ष करेंगे और एक दिन इस सरकार को उखाड़ कर फेकने का काम करेगे उपरोक्त अवसर पर एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर, विधानसभा प्रत्याशी कमल सिंह चौहान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू, ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेश मुंदीखेड़ी, 


पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष खालिद पठान,घनशयम जांगड़ा, भैया एमपी,सन्नवर खान, पार्षद राजकुमार मालवीय, शाहिद टेलर,एजाज खान, तोसिफ बाबा , फेजुद्दीन,नवाब बेरी,नरेंद्र कुशवाह, रामचरन दावरिया,टोनी कोठरी, हरी मेवाड़ा, अखलेश राजपूत,  यशवंत मालवीय, निरंजन दोनिया, चेतन भाटी,राजकुमार नोगांव, देवराज परमार,शंकर सक्सेना, अर्जुन अजय, विजय सोलंकी, दिलीप मालवीय, मोतीलाल मालवीय, किशोर गुड्डू मैना,राधेश्याम मालवीय, अशोक डाबरी, पंकज वर्मा,रिंकू,सोनू, कृपाल तोमर, सलमान सांगाखेड़ी आदि कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !