शासकीय वाहन चालक दशरथ बंजारे हुए सेवानिवृत्त, संघ ने स्वागत कर दी बधाई
भारत सागर न्यूज/देवाास। पशु चिकित्सालय में पदस्थ शासकीय वाहन चालक दशरथ बंजारे शासकीय सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। बंजारे के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन बीमा रोड स्थित निजी गार्डन में रखा गया। बंजारे को खुली जीप में बैठाकर बैण्ड बाजे व डीजे साथ जुलूस निकाला गया। अनेक स्थानों पर उनका पुष्पमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत कर आतिशबाजी की गई।
मप्र शासकीय वाहन चालक/यांत्रिक कर्मचारी संघ जिला शाखा देवास जिलाध्यक्ष अशोक सोनी के नेतृत्व में सेवानिवृत्त बंजारे का शाल ओढ़ाकर, साफा बांधकर एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर बधाई दी। सोनी ने बताया कि बंजारे जी ने ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठाभाव के साथ अपना कार्यकाल पूरा किया। जिन शासकीय विभागों में उन्होंने अपनी सेवाएं दी। वहां उन्हें आज भी याद किया जाता है।
इसे भी पढे - विद्यार्थियों को मिली फर्नीचर की सौगात, बेहतर शिक्षा के लिए विद्यालय सर्वसुविधायुक्त हो- डां राजेंद्र सक्सैना
35 वर्ष शासकीय वाहन चालक की सेवा पश्चात 62 वर्ष की आयु में बंजारे सेवानिवृत्त हुए। इस दौरान उपाध्यक्ष विक्रम सिंह दंशोदी, लेखराज मीणा, कमलेश अवस्थी, कृष्णाजीराव गोंदकर, दिनेश पाटील, महेन्द्र सिंह तोमर, रामचंद्र यादव, गणेश राठौर, रसूल खान, बाबूलाल कुमावत, अरविंद तोमर, सुभाष पटेल, अहिरराव दिवाकर, नरेन्द्र वंजरे, आरिफ खान, ओमप्रकाश भार्गव, नरेन्द्र यादव, जगदीश, नरेन्द्र पटेल, नियाज खान, इकबाल पठान, रवि योगी, राजेन्द्र, सोनू श्रीवास, कैलाश राठौर, धर्मेन्द्र सिंह आदि ने बंजारे का स्वागत कर बधाई दी।
Comments
Post a Comment