गोपाल सिंह इंजीनियर को विधायक बनने पर बधाई देने वालो का लगा तांता
भारत सागर न्यूज/सीहोर - मध्यप्रदेश की आष्टा विधानसभा में विगत 20 वर्षो के काफी लम्बे समय के बाद अपने विधायक बनने के संकल्प को अपने संघर्ष, लगन, जुजून,और क्षेत्र में अपनी सक्रियता और लोकप्रियता के साथ आष्टा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक बड़े भाईसाहब गोपाल सिंह इंजिनियर साहब ने अपना सपना साकार कर आष्टा विधानसभा में प्रचंड बहुमत हासिल कर विधायक बने, क्योंकि इंजिनियर साहब के हौंसले से प्रतीत होता है कि लक्ष्य चाहे जो भी हो।
वह अपनी मेहनत से बड़ा नहीं हो सकता है,इनके दृढ़ संकल्प से समाज और क्षेत्र के लोगो को बहुत कुछ सीखने की जरुरत है। समाज के गौरव व क्षेत्र के लोकप्रिय लाड़ले विधायक गोपाल सिंह इंजिनियर साहब की इस ऐतिहासिक जीत पर उनके निज निवास आष्टा पहुंचकर समाज सेवी मोहन राठौड़ इंदौर व पूरी टीम ने साफा और पुष्प माला पहनाकर स्वागत कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ में जीवनराज द्रविड़, हरिसिंह मेवाड़ा, दीपक पंचोली इंदौर, देवराज मालवीय इंदौर, रूप सिंह चौहान, विष्णु सोलंकी, जितेंद्र चौहान।
इसे भी पढ़े - इंदौर से भोपाल जा रही पदयात्रा पहुची देवास
इसे भी पढ़े - स्व. प्रकाश वोहरा का आकस्मिक निधन
Comments
Post a Comment