शिव महापुराण कथा से पूर्व निकली शोभायात्रा, भारत माता चौराहा पर करणी सेना परिवार ने किया स्वागत
भारत सागर न्यूज/देवास। श्री राधा गोविंद धाम राजाराम नगर में रविवार से शिव महापुराण कथा प्रारंभ हुई। कथा से पूर्व श्रीराम मंदिर चाणक्यपुरी से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बग्घी पर कथा वाचक आचार्य पं. देवेंद्र पाराशर सवार हुए। शोभायात्रा प्रमुख मार्गों से होते हुए कथा स्थल पहुंची। शोभायात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। भारत माता चौराहा पर करणी सेना परिवार की प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पलता सोनगरा के नेतृत्व में किया गया।
उन्होंने कथावाचक पं. पाराशर का स्वागत श्रीफल भेंट कर किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कविता ठाकुर, जिला प्रभारी प्रीति चौहान, दीपा चौहान, सज्जन कुंवर, सोनिका चौहान, सलोनी चौहान, अनीता भाटी, दीप्ति सिंह, निशा सिसौदिया, सपना रघुवंशी आदि क्षत्राणियां शामिल हुईं।
इसे भी पढे - केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर हितग्राही अपने जीवन को सुगम और सरल बनाएं - विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि अग्रवाल
इसे भी पढे - बजरंग सेना का हिंदू सम्मेलन सम्पन्न, संगठन का विस्तार कर मोहित डागा को बनाया जिलाध्यक्ष
Comments
Post a Comment