हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

कुरावर श्यामपुर दोराहा थाना क्षेत्र के बीच की दर्दनाक घटना
दरिंदों ने युवक को 28 किलोमीटर हाईवे पर घसीटा
ढाबा चलाने वालों ने पुलिस को बताया
सोनकच्छ टोल नाके पर पुलिस ने दरिंदों को पकड़ा
राजस्थान शादी में गया हुआ था मृतक संदीप नकवाल




भारत सागर न्यूज/सीहोर - पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले संजीव नकवान और ड्राइवर राजू को गिरफ्तार किया। विकास नगर गोविंदपुरा भोपाल निवासी मृतक संदीप नकवाल के परिजन हीरालाल रनवे के मुताबिक गुरुवार शुक्रवार के दरमियान संदीप अपने राजस्थान राज्य के अजमेर के पास स्थित नसीराबाद रिश्तेदारों के यहां शादी में ट्रेन के माध्यम से गया हुआ था। जबकि इसी शादी में गोविंदपुरा पिपलानी भोपाल निवासी संजीव नकवान और राजू कार से गया हुआ था। शनिवार को भोपाल वापसी में संजीव के साथ कार में मृतक संदीप भी बैठ गया था।



नरसिंहगढ़ कुरावर के मध्य किसी ढाबे पर इन लोगों के द्वारा शराब पी गई खाना खाया गया किसी बात को लेकर तीनों में झगड़ा हो गया इसके बाद कुरावर श्यामपुर और दौराहा थाना क्षेत्र के मध्य में आने वाले हाईवे पर इस खतरनाक घटना को अंजाम दिया गया। श्यामपुर थाना पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दौराहा थाना पुलिस ने कर जप्त की है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।














Comments

Popular posts from this blog

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग

देवास जिले के खेल गांव देहरिया साहू की बेटी सुदीक्षा पाटीदार करेगी बैंकॉक थाईलैंड में देश का प्रतिनिधित्व