चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर कम्पनी के श्रमिकों को किया जागरूक
देवास। मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के जिला नोडल अधिकारी डॉ. शिवेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में संस्था एडवांस इनफार्मेशन मैनेजमेंट सोसायटी, माइग्रेंट/ट्रकर परियोजना देवास द्वारा इस विश्व एड्स दिवस पखवाड़े के 12वें दिवस प्रथम चरण में संस्था द्वारा समुदाय को नेतृत्व करने दो की थीम पर अनिराज कम्पनी में एचआईवी/एड्स, टीबी एवं अन्य बीमारियों पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिन लोगो ने चित्र बनाकर जागरुकता का संदेश दिया उन श्रेष्ठ प्रतिभागियों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया। सतीश मुकाती ने कहा कि ऐसे जागरुकता कार्यक्रम होते रहना चाहिए।
जिससे समाज जागरूक होता है। साथ ही सभी को ऐसी प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेना चाहिये, जिससे कुछ नया भी कर सके और सीख सके। दुसरे चरण में संस्था द्वारा कंपनी परिसर में एचआईवी/एड्स, एस.टी.आई., टी.बी. व हेपेटाईटिस के विषय पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ। जिसमें सय्यद तस्कीन अली ने उपस्थित श्रमिकों को संस्था द्वारा चलाये जा रहे इस विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एचआईवी/एड्स, एस.टी.आई., टी.बी. व हेपेटाईटिस क्या हैं, यह किन कारणों से फेलता हैं व इससे कैसे बचा जा सकता हैं के बारे में बताया। साथ ही 1097 टोल फ्री नंबर के बारे में भी बताया गया। सभी को रेड रिबिन लगाकर व हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर करवाए। इस दौरान वर्कर सहित संस्था से मुकेश राठौर, इंतियाज, फिरोज, अजय, सूफियान, माजिद, महेंद्र, रितेश उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment