योग्यता को मिला स्थान गोपाल सिंह इंजिनियर साहब का वर्षों का सपना हुआ साकार
भारत सागर न्यूज/भोपाल/रायसिंह मालवीय - दृढ़ संकल्प मजबूत इरादा जज्बा जन सेवा का मध्यप्रदेश की आष्टा विधानसभा में विगत 20 वर्षो के काफी लम्बे समय के संघर्ष के बाद अपने विधायक बनने के संकल्प को अपने संघर्ष, लगन, जूनून और क्षेत्र में अपनी सक्रियता और लोकप्रियता के साथ आष्टा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक गोपाल सिंह इंजिनियर साहब ने अपना सपना साकार कर आष्टा विधानसभा में प्रचंड बहुमत हासिल कर विधायक बनाने के संकल्प को पूरा किया क्योंकि इंजिनियर साहब के हौंसले से प्रतीत होता है कि लक्ष्य चाहे जो भी हो, वह अपनी मेहनत और साहस से बड़ा नहीं हो सकता है।
इनके दृढ़ संकल्प से समाज और क्षेत्र के लोगो को बहुत कुछ सीखने की जरुरत है। बलाई समाज के गौरव एवं बलाई समाज के प्रदेश अध्यक्ष व आष्टा क्षेत्र के लोकप्रिय लाड़ले विधायक आदरणीय भाईसाहब गोपाल सिंह इंजिनियर साहब की इस ऐतिहासिक जीत पर आज उनके निज निवास आष्टा पहुंचकर समाज सेवी यशवंत मालवीय डाबरी, मगन मंसौरे पूर्व सरपंच मालसगोदा व पूरी टीम ने साफा और पुष्प माला पहनाकर स्वागत कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर रमेश मालवीय टीपाखेड़ी पूर्व पार्षद, पूर्व सरपंच, रामविलास मालवीय प्राचार्य सतवास, भुजराम सिटोले सरपंच रतनपुर, रामदेव पंचोली पूर्व जनपद पंचायत सदस्य, केदार सिंह मालवीय इंदौर, सुनील सिटौले पत्रकार सतवास, सांवले खातेगांव आदि ने स्वागत कर बधाई प्रेषित की।
इसे भी पढे - DEWAS के जनोली गांव के निवासी भारतीय सेना के जवान की दिल्ली में ईलाज के दौरान मौत, हुआ अंतिम संस्कार
Comments
Post a Comment