देवास में आयोजित हुए मिस्टर देवास बॉडीबिल्डर चैंपियनशिप में भौंरासा के अंकित राठौर ने टॉप टेन में बनाई जगह

 


भारत सागर न्यूज/भौरासा निप्र/चेतन यादव - हर वर्ष अनुसार देवास में इस वर्ष भी श्रीमंत ट्रॉफी के नाम से बॉडीबिल्डर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मध्य प्रदेश लेवल के बॉडी बिल्डर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे थे जिसमें मिस्टर एमपी एवं मिस्टर देवास अलग-अलग दो लेवल पर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें मिस्टर देवास के लिए कई प्रतियोगि अपनी किस्मत आजमाने के लिए यहां पहुंचे थे। भौंरासा के अंकित पिता केदार राठौर भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने देवास पहुंचे। जहां पहली बार में ही अपनी कड़ी मेहनत से बड़े-बड़े बॉडीबिल्डरों के बीच टॉप टेन में आकर नवा स्थान हासिल किया। भौंरासा नगर का नाम रोशन किया।




अंकित राठौर ने बताया कि कुछ ही महीनो की मेहनत में उन्होंने इतने बड़े मंच पर अपनी व अपने नगर की उपस्थिति दर्ज कराई है उन्होंने कहा कि मेने श्री सांवरिया फिटनेस क्लब में क्लब संचालक कुलदीप ठाकुर एवं ट्रेनर संजय ठाकुर की मदद से इस चैंपियनशिप में भाग लिया ओर नगर का प्रतिनिधित्व किया, जिसका फल पहली बार में बड़े-बड़े बॉडीबिल्डरों के बीच टॉप टेन में आकर अपना खाता खोलना है। आगे और कड़ी मेहनत कर मिस्टर देवास और फिर मिस्टर एमपी लेवल तक जाने की बात भी अंकित राठौर ने कहीं उनके प्रदर्शन के बाद नगर के गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाई दी।












Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में