अक्षत कलश की बागेर में निकली भव्य शोभायात्रा
भारत सागर न्यूज/आष्टा। तहसील के ग्राम बागेर में अयोध्या से आए अक्षत कलश की भव्य शोभायात्रा निकाली गई । शोभा यात्रा के बाद अक्षत कलश को मंदिर में स्थापित किया गया और एक से 15 तारीख के बीच में कलश के चावल को ग्राम में वितरित किया जाएगा।
इसे भी पढे - जेल देवास में प्रधान जिला न्यायाधीश मिश्रा की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
अयोध्या आगमन के लिए शोभायात्रा में मुख्य अतिथि श्री छविराम दास जी महाराज सत नगरी आश्रम उपस्तिथ रहे। 22 तारीख को जब अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होगी तब गांव में अखंड श्री राम जय राम कीर्तन और दिव्य महा आरती का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
इसे भी पढे - ठगी पीड़ित के भुगतान के दावों को मंजूर कराए जाने की मांग को लेकर जिलेभर के अभिकर्ता पहुंचे जनसुनवाई में
Comments
Post a Comment