तेज रफ्तार बोलेरो कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी
जबलपुर - बोलेरो मे सवार लोग भेड़ाघाट नर्मदा दर्शन करने गए थे। तभी बोलेरो कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु का भेड़ाघाट के यहा घटना हुई। टक्कर लगने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। साथ ही चार लोग घायल हुवे जिन्हे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुचाया गया। बोलेरो मे नंदन पटेल और शेलेन्द्र की घटनास्थल पर मौत हो गई। और 4 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया। घटना की सूचना मिलने पर भेड़ाघाट थाना पुलिस घटनास्थल पहुची।
टक्कर मारने वाले को पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि भेड़ाघाट चौराहा निवासी नंदन पटेल अपने साथी शैलेंद्र पटेल, टिल प्रजापति उम्र 40 निवासी रतन नगर, चुन्नू पटेल उम्र 35 निवासी भेड़ाघाट, आशीष यादव उम्र 36 निवासी शिल्पी नगर और लव कुश साहू उम्र 20 निवासी भेड़ाघाट गए थे। बुलेरो को नंदन पटेल चला रहा था। ड़ाघाट से लौटते वक्त जैसे ही गाड़ी भेड़ाघाट चौराहे बाईपास के पास पहुंची तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाला घटनास्थल से फरार हो गया। मौजूद लोगों की मदद से घायल हुवे लोगों को मेडिकल कॉलेज पहुचाया गया। वहीं बुलेरो में फंसे नंदन पटेल और शैलेंद्र पटेल के शव को बाहर निकाला
Comments
Post a Comment