नि:शुल्क सामूहिक विवाह एवं भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न
- 25 दिसम्बर से शुरू होगी श्रीमद भागवत कथा, 31 दिसम्बर को होगा 61 जोड़ो का विवाह
भारत सागर न्यूज/देवास। हमेशा से सामाजिक क्षेत्र में अग्रसर रहने वाले दिलीप अग्रवाल द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ एवं नि:शुल्क विवाह समारोह का आयोजन करने जा रहे है। उक्त आयोजन की तैयारियों को लेकर रविवार को पुराने पुल के पास, ज्योति कालोनी, क्षिप्रा में बैठक सम्पन्न हुई। घनश्याम मोदी एवं रूख्मणि परमार ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप अग्रवाल एवं समस्त अग्रवाल परिवार होने वाले दिव्य आयोजन को लेकर की गई बैठक में नि:शुल्क विवाह समारोह में शामिल होने वाले जोड़ों के परिजनों को आमंत्रित किया गया। वर-वधु के परिजनों को विवाह समारोह की रूपरेखा के बारे में बताया।
इसे भी पढे - आयुक्त ने दैनिक वेतन कर्मचारी की सेवा समाप्त की तथा सहायक राजस्व उप निरीक्षक को दिया कारण बताओ सूचना पत्र
साथ ही कथा के लिए भी आमंत्रित किया। भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ का शुभारंभ 25 दिसंबर को प्रात: 9 बजे कलश यात्रा एवं शोभा यात्रा के साथ होगा। संत मोहित नागर के श्रीमुख से होने वाली कथा में धुंधकारी मोक्ष एवं बिहारी दर्शन, कुंती स्तुति, सुखदेव आगमन, ब्रिजरानी दर्शन, श्रीराम जन्मोत्स्व, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, श्री कृष्ण बाललीला एवं गोवर्धन दर्शन, कंश मर्दन, रूख्मणी मंगल प्रसंग, सुदामा चरित्र आदि सचित्र प्रसंग होंगे। कथा की पूर्णाहुति 31 दिसम्बर को होगी। पूर्णाहूति के दिन 61 जोड़ों का नि:शुल्क विवाह होगा। जिन्हें उपहार स्वरूप आयोजक द्वारा बर्तन, गोदरेज, श्रृंगार अलमारी, सिंगल बेड, टी-टेबल आदि दिए जायेंगे। साथ ही प्रात: 10 से रात्रि 8 बजे तक महाप्रसादी (भण्डारा) होगा। कथा की पूर्णाहुति पर करीबन 15 हजार से अधिक श्रद्धालु जन सम्मिलित होंगे।
इसे भी पढे - तो मध्यप्रदेश में ऐसी हो पुलिस व्यवस्था ? बैठक में पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री के निर्देश
इसे भी पढे - मुख्यमंत्री के आदेश के बाद तुरंत प्रशासन आया एक्शन मोड में, कई जगह अपनी इच्छानुसार निकाले लाउडस्पीकर
Comments
Post a Comment