विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा अंतर्गत हो रहे विविध जागरूकता के आयोजन, स्वास्थ्य शिविर में नि:शुल्क की जा रही स्क्रीनिंग
देवास। संस्था एडवांस इनफार्मेशन मैनेजमेंट सोसायटी, माइग्रेंट/ट्रकर परियोजना द्वारा विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विविध आयोजन हो रहे है। द्वितीय दिवस प्रथम चरण में इंडस्ट्रियल क्षेत्र से लगी अयोध्या नगर बस्ती में हर घर जागरूक थीम अंतर्गत ओआरडबल्यू द्वारा घर-घर जाकर पेंप्लेट वितरित कर एचआईवी के बारे में जानकारी दी। दूसरे चरण में शंकरगढ़ में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का योजना हुआ। जिसमे डॉक्टरों ने नि:शुल्क परामर्श देते हुए एचआईवी व वीडीआरएस और हेपेटाईटिस बी की स्क्रीनिंग की।
इसे भी पढे - जिले में ‘’नेशनल लोक अदालत’’ का आयोजन 9 दिसम्बर को
साथ ही इसी कड़ी में एचआईवी का साइन ग्लो बनाकर व मोमबत्ती जलाकर एचआईवी/एड्स से मृत व्यक्तियों को श्रद्धांजलि दी गई। तृतीय चरण में बायपास पर ट्रक ड्रायवर व हेल्परों को रेड रिबन लगाकर व पेम्प्लेट्स बांटकर जागरूक किया। तृतीय दिवस के प्रथम चरण में सर्वोदय नगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। जिसमे डॉक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क परामर्श दिया गया।
द्वितीय चरण में उपस्थित लोगो को प्रोजेक्टर के माध्यम से एचआईवी/एड्स व टीबी की विडियो क्लिपिंग चलाकर जानकारी दी। उक्त आयोजनों में लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस दौरान संस्था के सय्यद तस्कीन अली, आशीष सोनी, मुकेश राठौर, माजिद, इंतियाज, फिरोज, अजय, सूफियान और अन्य सदस्य उपस्थित थे।
इसे भी पढे - बुधवार से पुन: शुरू होगी महापौर जनसुनवाई
Comments
Post a Comment