मतगणना स्थल पर अधिकृत व्यक्ति ही पा सकेंगे प्रवेश
भारत सागर न्यूज/देवास - विधानसभा निर्वाचन की मतगणना केन्द्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस परिसर देवास में 03 दिसम्बर को 08 बजे से प्रारम्भ होगी। 08 बजे से डाक मतपत्रों की गणना प्रारम्भ की जायेगी और 08.30 बजे से ईवीएम मशीन की गणना प्रारम्भ की जायेगी।
इसे भी पढे - मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण, एसपी ने मतगणना स्थल पर तैयारियों का लिया जायजा - कलेक्टर
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना हाल में अंदर केवल अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा, इनमें गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायक, निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति, निर्वाचन के संबंध में कर्तव्यारूढ़ लोकसेवक एवं उम्मीदवार तथा उनके निर्वाचन और गणना अभिकर्ता शामिल रहेंगें। आयोग के निर्देशानुसार किसी भी परिस्थिति में गणना के स्थान में अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इसे भी पढे - गेल गैस की लापरवाही से सागर प्रजापत की गई जान, सीवरेज चेंबर में भी हुवा था ब्लास्ट - कलेक्टर
Comments
Post a Comment