किसान दिवस पर किसानों के लिए सेमिनार आयोजित, देश की अर्थव्यवस्था में किसानों का अहम योगदान
भारत सागर न्यूज/देवास। भारत एक कृषि प्रधान देश है और देश की अर्थव्यवस्था में किसानों का भी अहम योगदान है। हर साल 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है। किसान दिवस पर खेती-किसानी में किसानों को अधिक लाभ मिल सके। इसलिये पीडी फार्म द्वारा स्थानीय भौरासा के पास भोपाल रोड पर ग्रामीण क्षेत्र में एक सेमीनार को आयोजन किया गया। पीडी फार्म के सुरेश कुमार शर्मा ने बताया के हमारी फर्म में 80 से 90 वैज्ञानिकों द्वारा दिन रात कार्य करते है। जिसमें किसानों को क्या-क्या समस्याएं है उसका का सर्वे कर कंपनी के आरएमडी तक पंहुचाया जाता है। उसके अनुसार वैराईड डेव्लप किया जाता है।
वही कंपनी द्वारा इस और निंरतर रिसर्च कर नई-नई वैरायटी लाना और किसानों की समस्याएं को खत्म करना है। जिससे किसानों कीे अर्थिक स्थिति सुधारने के लिय दृढ़ सकल्पित है। इसके साथ ही पीडी फार्म द्वारा भोपाल रोड पर किसान अजुर्न माली के 6 बीघा खेत को 2 वर्ष पहले तीन वर्ष के लिये लिज पर लिया गया था। जहा पीडी फार्म द्वारा उक्त खेत में सब्जियों व फूलों के माध्यम से निरंतर रिसर्च किया जा रहा है, जिसके चलते किसानों को सब्जियों व फुलों की खेती कर अधिक लाभ कैसे मिले।
इसके लिये एक सेमीनार का अयोजन हुआ। जिसमें रायसेन, भोपाल, शिवपुरी, ग्वालियर, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, इंदारै देवास के किसान एकत्रित हुए। जहा पर पीडी फार्म द्वारा किसानों को अपने खेतों में किस तरह से सब्जियों के माध्यम से लाभ मिल सके इसकी जानकारी साझा कि गई।
इसे भी पढे - जिले में ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में हितग्राहियों को दिया जा रहा है योजनाओं का लाभ
Comments
Post a Comment