आवास नगर में चल रही कथा भक्तों ने धूमधाम से मनाया शिव - पार्वती विवाह


भारत सागर न्यूज/देवास।  सार्वजनिक महिला मण्डल, बड़ी दुर्गा माता मंदिर समिति एवं संस्था श्री विनायक युवा मण्डल द्वारा आवास नगर स्थित बड़ी दुर्गा माता मंदिर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में बुधवार को शिव-पार्वती जी का विवाह हर्षोल्लास से मनाया गया। सुमधुर भजनों की प्रस्तुति कथा के दौरान दी गई। शिव-पार्वती जी के विवाह का प्रसंग सुनाते हुए पं. सूरज द्विवेदी (शास्त्री) ने कहा कि जब शिव और पार्वती का विवाह होने वाला था, तो एक बड़ी सुंदर घटना हुई। उनकी शादी बहुत ही भव्य पैमाने पर हो रही थी। इससे पहले ऐसी शादी कभी नहीं हुई थी। शिव जो दुनिया के सबसे तेजस्वी प्राणी थे। 



एक दूसरे प्राणी को अपने जीवन का हिस्सा बनाने वाले थे। उनकी शादी में बड़े से बड़े और छोटे से छोटे लोग शामिल हुए। सभी देवता तो वहां मौजूद थे ही, साथ ही असुर भी वहां पहुंचे। आम तौर पर जहां देवता जाते थे, वहां असुर जाने से मना कर देते थे और जहां असुर जाते थे, वहां देवता नहीं जाते थे। शिव पशुपति हैं, मतलब सभी जीवों के देवता भी हैं, तो सारे जानवर, कीड़े-मकोड़े और सारे जीव उनकी शादी में उपस्थित हुए। यहां तक कि भूत-पिशाच और विक्षिप्त लोग भी उनके विवाह में मेहमान बन कर पहुंचे। उनकी आपस में बिल्कुल नहीं बनती थी। मगर यह तो शिव का विवाह था। 

Uploading: 3113000 of 3113000 bytes uploaded.




इसलिए उन्होंने अपने सारे झगड़े भुलाकर एक बार एक साथ आने का मन बनाया। उन्होंने कहा कि श्रद्धा के साथ भगवान शिव की आराधना करें। भगवान भोलेनाथ के भजनों को सुनने से मन को शांति मिलती है। विवाह अवसर पर शिव और पार्वती की झांकी भी बनाई गई। पं. मयंक द्विवेदी एवं मोंटी जाधव ने बताया कि व्यासपीठ की आरती लक्ष्मी नारायण मारू, लोकेश विजयवर्गीय, धनंजय गायकवाड़, नीरज सिंह चौहान, दिनेश टेलर सहित वरिष्ठजनों एवं पाण्डाल में उपस्थित भक्तों ने की। कथा 1 दिसम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 1.30 से शाम 5.30 बजे तक चलेगी।











Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में