भाजपा की प्रचंड जीत पर नवनिर्वाचित विधायक गोपाल इंजीनियर के नेतृत्व में आष्टा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री को बधाई दी
स्वागत और सम्मान किया मुख्यमंत्री ने आष्टा के कार्यकर्ताओं का किया आभार व्यक्त
भारत सागर न्यूज/आष्टा/रायसिंह मालवीय। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड जीत के बाद आष्टा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर के नेतृत्व में आष्टा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने सीएम हाउस भोपाल पहुंचकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई देते हुए उनका स्वागत और सम्मान किया।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह आष्टा विधानसभा क्षेत्र के समस्त देवतुल्य कार्यकर्ताओं को बधाई देते हैं और आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने आष्टा विधानसभा क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गोपाल सिंह इंजीनियर को विजय बनाया।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जब सीहोर जिले का दौर शुरू करेंगे तो सबसे पहले आष्टा विधानसभा क्षेत्र से दौरे की शुरुआत करेंगे । इस अवसर पर नवनिर्वाचित विधायक इंजीनियर गोपाल सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मिठाई खिलाकर उनको बधाई दी, मुख्यमंत्री ने भी गोपाल सिंह को मिठाई खिलाकर उन्हें जीत की बधाई शुभकामनाएं दी।
इसे भी पढे - 🚩Final Results...🚩 🔥मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर📲
Comments
Post a Comment