माता टेकरी पर महाआरती का शंखनाद आज से, संस्था देववासिनी का भव्य आयोजन
देवास। माता टेकरी स्थित माँ तुलजा भवानी, माँ चामुण्डा देवी के मंदिरों में प्रत्येक शनिवार और रविवार की शाम को महाआरती एवं महाप्रसादी वितरण का शंखनाद आज 6 दिसंबर शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में संस्था देववासिनी द्वारा किया जाएगा। संस्था सचिव महेश चौहान (भगवा राज) ने बताया इस महाआरती श्रृंखला की शुरूआत शहर के वार्ड क्रमांक 32 से होगी। वार्ड के स्थानीय रहवासीयो के साथ नगर वासीयो द्वारा माता टेकरी पर माता जी की महाआरती अपने हाथों से करेंगे एवं महाप्रसादी का लाभ लेने पहुंचेंगे।
बुजुर्गों व निशक्तों के आने-जाने के लिए वाहन की व्यवस्था भी संस्था द्वारा की जाएगी। इसके पश्चात प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को श्रृंखलाबद्ध तरीके से महाआरती का आयोजन होगा। महाआरती शाम 5 बजे छोटी माता मां चामुंडा देवी के मंदिर में होगी तदौपरांत बड़ी माता मां तुलजा भवानी के मंदिर में आरती होगी। महाआरती का मुख्य आकर्षण निरंजनी दिपो के द्वारा आरती किया जाना रहेगा। महाआरती में पारंपरिक वाद्य यंत्र, ढोल, नगआडए, मंजीरे आदि का उपयोग किया जाएगा।
इस अवसर पर संस्था द्वारा मां चामुंडा देवी एवं मां तुलजा भवानी के मंदिरों में फूल बंगला सजाया जाएगा, साथ ही प्राचीन दीप स्तंभ भी प्रज्वलित किया जाएगा और भव्य आतीशबाजी का भी नजारा देखने को मिलेगा। साथ ही आकर्षक विद्युत सज्जा और लेजर लाइट द्वारा भी सजावट होगी। संस्था द्वारा सभी नगर वासियों को शाम 5 बजे टेकरी पर पहुंचकर होने वाले इस दिव्या एवं भव्य आयोजन में शामिल होने का निवेदन किया है।
Comments
Post a Comment