निगम के करों की वसुली को लेकर उपायुक्त ने ली बैठक, बैठक मे दिये सख्त निर्देश




भारत सागर न्यूज/देवास। निगम के संबंधित बकाया करों संपत्तिकर, जलकर, कचरा संग्रहण शुल्क व निगम स्वामित्व की दुकान किराये की राशि की वसुली की समीक्षा आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन मे निगम उपायुक्त लता अग्रवाल के द्वारा निगम सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, राजस्व अधिकारियों प्रवीण पाठक, प्रदीप शास्त्री सहित राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक व उनके अधिनस्थ कर्मचारियो के साथ बैठक आहूत कर की गई। बैठक मे उपायुक्त ने संपत्तिकर व जलकर की वार्डवार वसुली की समीक्षा की जिसमे विगत अक्टुबर माह से लेकर नवम्बर 23 तक वसुली चार्ट की समीक्षा की इसमे वार्ड 36 मे विगत दो माह मे संपत्तिकर की राशि की वसुली की 1 रसीद, वार्ड 14 मे 4 रसीद, वार्ड 29 मे 3 रसीद, वार्ड 39 मे 3 रसीद, वार्ड 15 मे 1 रसीद, वार्ड 31 मे 5 रसीद, वार्ड 6 मे 4 रसीद, वार्ड 37 मे 9 रसीद, वार्ड 3 मे 6 रसीद, वार्ड 28 मे 13 रसीद, वार्ड 5 मे 8 रसीद, वार्ड 41 मे 18 रसीद, वार्ड 16 मे 25 रसीद, वार्ड 33 मे 11 रसीद, वार्ड 1 मे 19 रसीद, वार्ड 20 मे 18 रसीद, वार्ड 34 मे 3 रसीद, वार्ड 26 मे 29 रसीद ही काटी गई। जिन वार्डो मे वार्ड प्रभारियो द्वारा संपत्तिकर व जलकर की लक्ष्यानुरूप वसुली की रसीदें नही बनाई गई है, उन वार्ड प्रभारियो को उपायुक्त के द्वारा चेतावनी देते हुए 7 दिवस मे अपने कार्य मे सुधार नही लाया जाता है तो उन वार्ड प्रभारियो के विरूद्ध अनिवार्य सेवा निवृत्ति के लिए प्रकरण प्रस्तावति किये जाने हेतु कहा। साथ ही कचरा संग्रहण शुल्क, वसुली के दिये गये लक्ष्यो के अनुरूप वसुली नही की जाती है तो उन वार्ड प्रभारियो के विरूद्ध भी कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। 



उपायुक्त ने करों की वसुली लक्ष्यानुरूप नही होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए करों की वसुली की जाने के सख्त निर्देश बैठक मे उपस्थित राजस्व अधिकारियो व संपत्तिकर, जलकर वसुली करने वाले राजस्व निरीक्षको, सहायक राजस्व निरीक्षको व उनके सहयोगियो को दिये गये। बैठक मे उपायुक्त ने कहा की करदाताओ से संपत्तिकर, जलकर, कचरा संग्रहण शुल्क व निगम स्वामित्व की दुकान किराये की राशि की वसुली टीम बनाकर वसुली की जावे। इसी अन्तर्गत निगम स्वामित्व की दुकान किराये की राशि जमा नही की जाती है तो दुकान पर तालाबंदी की कार्यवाही भी प्रस्तावित करने के निर्देश सहायक राजस्व अधिकारी संजय चौधरी को दिये। उपायुक्त लता अग्रवाल ने औद्योगिक क्षेत्र से की जाने वाली शतप्रतिशत राजस्व वसुली हेतु राजस्व अधिकरी श्री शास्त्री को निर्देश दिये। राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक व उनके सहायेगियो की वार्डो मे वसुली को लेकर उपस्थिती की मानिटरिंग किये जाने के भी निर्देश राजस्व अधिकारियो को दिये। उपायुक्त ने बैठक मे अनुरक्षण शुल्क वसुली की भी जानकारी संबंधित अधिकारी से ली गई।














Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !