संविधान और बाबा साहब के कार्य हमारी अमूल्य संपदा - मनोज परमार
भारत सागर न्यूज/ संजू सिसोदिया - आज नयाखेड़ा हाटपीपल्या में विश्वरत्न बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य श्री मनोज परमार ने व्यक्त किए । सुदूर गांव तक बाबा साहेब की मूर्ति लगाकर उनके विचारों एवं कार्यों को जन जन तक पंहुचाना ही अखिल भारतीय बलाई महासंघ का एकमात्र ध्येय है।
उक्त कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय कोच विजेंद्र खरसोदीया, महंत मनोहर साहेब, राजेश दुग्गड़, परमानंद पिपलोदिया, राजेश चक्रवर्ती, भीम घारू ,राका बामनिया , भागीरथ बाबूलाल राठौड़ , मनोहर साहेब ,संगीता राठौर हीरा जाट जी , प्रकाश चौहान जी , मोहन सारण जी , समिति अध्यक्ष सुधीर अंबेडकर,उपाध्यक्ष दिलीप नागदीया ,सचिव जीवन हिरवा , लीला धर रलोती,आदि आदि उपस्थित रहे।
इसे भी पढे - दिगम्बरा दिगम्बरा से गुंजा दिनभर मंदिर परिसर, बांगर में हर्षोउल्लास के साथ मना श्री दत्त जन्मोत्सव
इसे भी पढे - मप्र रोलर बास्केटबॉल और स्पीड की टीम लहराया परचम
Comments
Post a Comment