केन्द्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिलेभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है......



भारत सागर न्यूज/सीहोर - भैरून्दा जनपद की ग्राम पंचायत बोरखेड़ा कलां में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय और अवध पटेल शामिल हुए। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा शासन की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के लिए निकाली जा रही है। सभी हितग्राही यात्रा में शामिल होकर योजनाओं का लाभ ले। इस दौरान हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए गए और अनेक विभागों द्वारा लगाए गए शिविरों में हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।



      उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी एवं पात्र हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित किया जाना है। कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए जा रहे है। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आधार कार्ड अपग्रेड के लिए कैम्प आयोजित किए जा रहे है। खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना के नए पंजीयन, पशुपालक, मछुआरे के क्रेडिट कार्ड के लिए नए आवेदन लिए जा रहे है, जन धन जीवन ज्योति योजना के नए आवेदन, कृषि विभाग द्वारा केसीसी उन्नत कृषि यंत्र, पीएचई विभाग नल जल योजना, राजस्व विभाग द्वारा पीएम किसान निधि एवं स्वामित्व योजना के साथ अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

 
      विकसित भारत संकल्प यात्रा 20 दिसम्बर को आष्टा जनपद की ग्राम पंचायत जस्सुपुरा, बड़खोला, श्यामपुर मगरदा तथा नीलबड़, भैरून्दा जनपद की ग्राम पंचायत बोरखेड़ा, हालियाखेड़ी तथा सीहोर जनपद की ग्राम पंचायत सोनकच्छ, झरखेड़ा, हैदरगंज और मुस्करा तथा बुधनी जनपद की ग्राम पंचायत सगौनिया, बरखेड़ा में निकाली गई।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में