मानस सम्मेलन समिति का स्वागत हुआ प्रभु राम हमारे आराध्य है उनकी कथा हमें जीवन की राह दिखाती है - पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार
भारत सागर न्यूज/आष्टा - दिनांक 25 से 31दिसंबर तक आयोजित होने वाले मानस सम्मेलन की आयोजन समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल शर्मा साथियों सहित सभी को आमंत्रण देने की श्रंखला में पूर्व नपाध्यक्ष पूर्व मानस सम्मेलन समिति के अध्यक्ष कैलाश परमार के यहां जब पहुंचे, तो उनका साफे एवम स्वागत राम नाम के दुपट्टे से स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष परमार ने कहा की आष्टा में मानस सम्मेलन के द्वारा श्री राम प्रभु की कथा देश के प्रमुख प्रवचनकारो के श्री मुख से सुनाई जाती रही है।
आयोजक गण इस हेतु लगातार प्रयास कर अच्छा आयोजन करते है। मर्यादा पुरुषोत्तम राम प्रभु के आदर्श चरित्र को जन जन में व्याप्त करवाते है। समिति के इस नेक कार्य की सराहना की जानी चाहिए। इस अवसर पर सूत्रधार प्रेम नारायण शर्मा उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह हाजीपुर सचिव हरिनारायण शर्मा कोषाध्यक्ष भोलू सिंह ठाकुर आदि की ग्राम उपिस्थति उल्लेखनीय रही। पुर्व नपाध्यक्ष के साथ स्वागत में सुनील प्रगति शैलेश राठौर संजय जैन किला सुरेंद्र परमार एडवोकेट वीरेंद्र परमार एडवोकेट भी उपिस्थत रहे।
इसे भी पढे - जिला अभिभाषक संघ देवास की क्रिकेट टीम रवाना
Comments
Post a Comment