वेस्ट जोन नेशनल रोलबॉल प्रतियोगिता के लिए देवास के खिलाड़ी रवाना


 

भारत सागर न्यूज/देवास। वेस्ट जोन नेशनल रोलबॉल प्रतियोगिता के लिए देवास के खिलाड़ी रवाना गुजरात रवाना हुए। रोल बॉल के जिला एसोसिएशन सचिव संदीप जाधव ने बताया कि प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ी रोलबॉल नंवरग स्केटिंग रिंग में नंवरगपुरा अहमदाबाद, गुजरात मे 23 से 25 दिसम्बर को नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। देवास के चयनित खिलाड़ी अथर्व शर्मा, मानवी बैरागी, नक्ष जैन, हर्ष उपाध्याय हिस्सा लेंगे। इस उपलब्ध में खिलाडिय़ों को एक कार्यक्रम आयोजित कर रवानगी दी गयी।



कार्यक्रम में प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़ व केटीजी समाचार के सवांददाता लखन दास बैरागी ने खिलाडिय़ों को मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर मप्र रोलर बास्केटबॉल एसोसिएशन सचिव पवन यादव, मप्र स्केट्स खो सचिव पावन पाटिल, सूरज वामनिया, तन्मय मेहता, देवराज सांगते, राजवीर ठाकुर, रश्मि ठाकुर, हर्षिता कौशल, सुनील मालवीय, विशाल सिंह, हरिप्रिया यादव, शीतल चौहान, रश्मि ठाकुर, हरिप्रिया यादव, शीतल चौधरी, शैलेंद्र चंद्रवंशी, रैना कौशल, प्रियांशी कदम, उर्वशी मंडलोई, युवराज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रितिक मुकाती, ऋतुराज सिंह, सुमित शर्मा, उदय भावसार, निखिल सिंह, साक्षी चौहान, प्रियंका ठाकुर आदि ने खिलाडिय़ों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...