चाय बनाने गई युवती आग मे झुलसी, गैस सिलेंडर फटने से हुआ हादसा....
इंदौर - शहर मे गुरुवार को सुबह के समय एक घर मे गैस का सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हुआ। यह हादसा खजराना क्षेत्र का है। इस हादसे मे युवती ने अपनी चपेट मे लिया। जानकारी अनुसार युवती अपने घर मे सुआबह चाय बनाने के लिए रसोई घर मे गई थी। युवती चे बना रही थी तब यह घटना हुई। जैसे सिलेंडर फटा वैसे ही पड़ोसी सभी फ्लैट मे पहुचे और युवती को इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया।
खजराना पुलिस ने जांच कि और पुलिस के मुताबिक यह हादसा सांई कृपा कालोनी की है। घायल युवती का नेम साक्षी मिश्रा उम्र 24 वर्ष निवासी गोरखपुर की है। इस घटना कि सूचना परिवारजनों को दी गई। साक्षी एक कंपनी मे काम करती है। रहवासियों ने बताया कि ब्लास्ट होने से पूरे घर का समान असत व्यस्त हो गया। जब आवाज सुनकर साक्षी के कमरे की तरफ पहुंचे तो वह घायल पड़ी थी। पुलिस जांच कर रही है यह झड़स कैसे हुआ।
Comments
Post a Comment