जिले में मंगलवार से पुनः प्रारम्भ हुई जनसुनवाई
- जिले में जनसुनवाई में आवेदकों ने अपर कलेक्टर फुलपगारे को बताई अपनी समस्याएं
- जनसुनवाई में आए सभी आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के अधिकारियों को दिये निर्देश
भारत सागर न्यूज/देवास - विधानसभा निर्वाचन 2023 की आचार संहिता की समाप्ति के साथ ही आज मंगलवार से ज़िले में जनसुनवाई पुनः प्रारम्भ हुई। अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आमजन की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों निराकरण के निर्देश को दिए।
इसे भी पढे - विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा अंतर्गत हो रहे विविध जागरूकता के आयोजन, स्वास्थ्य शिविर में नि:शुल्क की जा रही स्क्रीनिंग
जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई में आवेदकों ने अपने आवेदन अपर कलेक्टर फुलपगारे के समक्ष प्रस्तुत किए। जनसुनवाई में इलाज के लिए सहायता दिलवाने, रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने, पात्रता पर्ची बनाने, अतिक्रमण हटवाने सहित अन्य आवेदन आये, जिनकी त्वरित जांच कर निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को के निर्देश दिए।
इसे भी पढे - जिले में ‘’नेशनल लोक अदालत’’ का आयोजन 9 दिसम्बर को
Comments
Post a Comment