श्रीमद् भागवत कथा में धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव


 
भारत सागर न्यूज/देवास। श्री सूर्य विजय हनुमान मंदिर प्रांगण भट्ट बावड़ी के पास 23 से 29 दिसंबर तक आयोजित की गई श्रीमद् भागवत कथा मैं कथावाचक भगवताचार्य पंडित सुभाष शर्मा ने मंगलवार को तीसरे दिन भगवान श्री कृष्णा की महिमा की विस्तार पूर्वक व्याख्या कर धर्म प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा के तीसरे दिन भक्तों द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोलाष के साथ धूमधाम से मनाया गया।



श्री कृष्ण जन्मोत्सव का जीवंत चरित्र चित्रण कर भक्तों को भाव विभोर कर दिया। भक्तों द्वारा ढोल ढमाके के साथ पुष्पवर्षा कर आतिशबाजी की गई। श्रद्धालु महिलाओं  द्वारा मंगल गीत गाए गए।  कार्यक्रम का संचालन पंडित गणेश दुबे ने किया। आयोजक मंडल के सरोज गिरधर त्रिवेदी सहित गणमान्य अतिथियों द्वारा व्यासपीठ की पूजा अर्चना कर महाआरती की गई। सैकड़ो धर्म प्रेमियों ने कथा श्रवण कर धर्म लाभ लिया।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में