कुबेरेश्वरधाम पर पहुंचकर मंत्री लखन पटेल ने लिया आशीर्वाद, प्रदेश की खुशहाली की कामना की
भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय। गुरुवार को जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर मध्यप्रदेश के नवनियुक्त राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल ने आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। कुबेरेश्वरधाम मंदिर काफी प्रचलित है। दूर-दूर से लोग यहां बाबा के शरण में पहुंचते हैं और कामना करते है।
ऐसे में मंत्री पटेल धाम पर पहुंचे, उन्होंने यहां पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। बता दें, मध्य प्रदेश के नवागत राज्यमंत्री पटेल अपने क्षेत्रवासियों के साथ पहुंचे थे और इस मौके पर विठलेश सेवा समिति की ओर से पंडित विनय मिश्रा, आशीष वर्मा और मनोज दीक्षित मामा सहित अन्य ने पटेल का सम्मान किया।
धाम पर व्यास पीठ के दर्शन करने के बाद पटेल ने कहा कि, हम दिव्य दर्शनों का लाभ ले रहे हैं। बाबा के चरणों में पहुंचना और उनकी सेवा का लाभ लेना यह सब उनकी कृपा से ही संभव है। हम सब बाबा से मांगने आते हैं, मैं चाहता हूं कि मध्य प्रदेश देश के सर्वोच्च राज्यों में उच्च कोटि का राज्य बने।
इस मौके पर राज्यमंत्री पटेल ने मंदिर स्थित आधुनिक रसोई घर सहित आगामी दिनों में होने वाली भव्य कथा स्थल का निरीक्षण करते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के गौरव भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने धर्म को जन-जन से जोड़ा है। हर शिवालय और मंदिरों में उनकी प्रेरणा से धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment