वार्षिक उत्सव में बच्चों की प्रस्तुति से क्यों नम हुई पालकों की आंखे, अनामय स्कूल का वार्षिक उत्सव, "उत्साह" हुआ संपन्न
भारत सागर न्यूज, देवास। अनामय स्कूल का बहु प्रतीक्षित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम “उत्साह “ रविवार को उत्साह एवं उमंग के वातावरण में सम्पन्न हुआ । अनामय स्कूल परिसर में भव्य और शानदार सुसज्जित गरिमामय माहौल में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में जहां नन्हें बच्चों के डिस्को ने पालकों का मन मोहा वहीं बड़ें बच्चों के देशभक्ति गीतों पर उपस्थित जनता को राष्ट्रवाद का परिचय भी करवाया। विद्यालय प्राचार्य ने विद्यालय की उपलब्धियों को पालकगण के साथ साझा किया। इसके साथ ही बच्चों ने मंचन के माध्यम से भी प्रस्तुति दी जिनमें आज सोशल मीडिया से बच्चों के प्रभावीकरण की प्रस्तुति को काफी सराहा गया।
पिताजी द्वारा बच्चे की परवरिश पर काम करने के दृश्य के मंचन के बाद पालकों की आंखे नम हो गई। साथ ही अपने बच्चों की प्रस्तुतियों को देखने के लिये रात्रि तक पालकगण अनामय स्कूल में उपस्थित रहे। इससे पहले अतिथियों का विद्यालय संचालक नीरज शर्मा और आशीष शर्मा ने स्वागत किया।
अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वंदना के बाद कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इसके बाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आयकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशवंत पुरोहित, विशेष अतिथि के रूप में रामेश्वर दायमा, वार्ड पार्षद राहुल दायमा, सचिन जोशी श्रीमती सुगना शर्मा, रामचन्द्र शर्मा सहित पालकगण एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की प्रस्तुतियों को मानस चौहान ने कोरियोग्राफ किया।
विद्यालय संचालक नीरज शर्मा और आशीष शर्मा ने बताया कि आगामी समय में हम खेल कूद को लेकर कार्यक्रम करेंगे जिसमें उच्च स्तर पर विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को निखारा जायेगा। इस बार हमने आईआईटी और नीट जैसी परीक्षाओं की तैयारियों का कार्य प्रारंभ कर दिया है। आगामी समय में विद्याथियों को न केवल शैक्षणिक बल्कि खेल-कूद और अन्य उच्च स्तर की प्रतिभाओं में पारंगत करने की तैयारी विद्यालय कर रहा है। हमारे उच्च स्तरीय शैक्षणिक माहौल में विद्यार्थी अपना उच्च प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसे भी पढे - ठगी पीड़ित के भुगतान के दावों को मंजूर कराए जाने की मांग को लेकर जिलेभर के अभिकर्ता पहुंचे जनसुनवाई में
Comments
Post a Comment