राष्ट्रीय रोलर बास्केटबॉल एवं स्पीड प्रतियोगिता हेतु टीम पंजाब रवाना





भारत सागर न्यूज/देवास। मोहाली पंजाब में होने वाली राष्ट्रीय रोलर बास्केटबॉल एवं स्पीड प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ी शुक्रवार को रवाना हुए। मप्र रोलर बास्केटबॉल एसोसिएशन सचिव पवन यादव ने बताया कि सातवीं रोलर बास्केटबॉल और स्पीड स्केटिंग 23 से 25 दिसम्बर तक मोहाली पंजाब में होगी। खिलाडिय़ों की रवानगी से पहले उनका स्वागत कार्यक्रम रखा गया। मुख्य अतिथि प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़, केटीजी समाचार के सवांददाता लखन दास बैरागी और मप्र स्केट्स खो महासचिव पावन पाटिल उपस्थित थे।



संचालन शैलेंद्र चंद्रवंशी ने किया। प्रतियोगिता में देवास के खिलाड़ी दिव्यांशी चिचानी, राम जयसवाल, कनिष्क महाजन, विहान चौहान, कृष्णा कामदार, जीत मीना, सात्विक शिवहरे, दक्ष पाटिल, नवीन नागर, हरिप्रिया यादव, ध्रुव चौहान हिस्सा लेंगे। मुख्य कोच देवराज सांगते, रश्मि ठाकुर रहेंगे। टीम को मप्र रोलर बास्केटबॉल अध्यक्ष अनवर खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमेंद्र निगम (काकू), उपाध्यक्ष विशाल शर्मा, सह सचिव गौरव कदम, सैंडी एकेडमी के सूरज वामनिया, तन्मय मेहता, राजवीर ठाकुर, हर्षिता कौशल, सुनील मालवीय, विशाल सिंह, 


रैना कौशल, प्रियांशी कदम, उर्वशी मंडलोई, युवराज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रितिक मुकाती, ऋतुराज सिंह, सुमित शर्मा, उदय भावसार, निखिल सिंह, साक्षी चौहान, प्रियंका ठाकुर, हरिप्रिया यादव, शीतल चौधरी आदि ने खिलाडिय़ों को बधाई दी।










Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में