एचआईवी/एड्स व टीबी का परीक्षण कर लोगों को किया जागरूक, मृतकों को दी श्रद्धांजलि
भारत सागर न्यूज/देवास। संस्था एडवांस इनफार्मेशन मैनेजमेंट सोसायटी, माइग्रेंट/ट्रकर परियोजना देवास द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विश्व एड्स दिवस को 1 से 15 दिसंबर तक मना रही है। प्रथम चरण में संस्था द्वारा मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवेंद्र मिश्रा (डिस्ट्रिक्ट एचआईवी/टीबी नोडल ऑफिसर) के मार्गदर्शन में जागरूकता वेन का संचालन किया गया। जो देवास में जन जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार किया गया। जिसमे संस्था का परिचय एचआईवी/एड्स व टीबी क्या हैं, फैलने के क्या कारण हैं।
लक्षण व इससे बचने के उपाय बताते हुए पम्पलेट का वितरण किया गया। दूसरे चरण में संस्था द्वारा नौसराबाद में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे डॉक्टरों द्वारा सभी का स्वास्थ परीक्षण कर नि:शुल्क परामर्श दिया व एचआईवी, वीडीआरएल और हेपेटाइटिस बी की स्क्रीनिंग की गई। साथ ही निशुल्क आंखों की जांच भी कराई गई। इसी कड़ी में उपस्थित लोगो को प्रोजेक्टर के माध्यम से एचआईवी/एड्स व टीबी की विडियो क्लिपिंग चलाकर जानकारी दी गई।
साथ ही इसी कड़ी में संस्था द्वारा एचआईवी का साइन ग्लो बनाकर व मोमबत्ती जलाकर एचआईवी/एड्स से मृत व्यक्तियों को श्रद्धांजलि दी। इस कार्य क्रम मे क्षेत्र के लोगो ने बढ़चढक़रर हिस्सा लिया। इसी के साथ विश्व एड्स दिवस का प्रथम दिवस कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर संस्था के सय्यद तस्कीन अली, आशीष सोनी, मुकेश राठौर, माजिद, इम्तियाज, फिरोज, अजय, सूफियान और अन्य सदस्य उपस्थित थे।
इसे भी पढे - 🚩Final Results...🚩 🔥मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर📲
Comments
Post a Comment