छात्र-छात्राओं के हित के लिए कोई समझौता नहीं करूंगा - पं. यश जोशी
भारत सागर न्यूज/देवास - शासकीय कॉलेज टोंकखुर्द में छात्र-छात्राओं को आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर पंयश जोशी ने अपने साथियों एवं समस्त छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर मुख्य प्राचार्य के कक्ष का घेराव कर अपनी मांग रखी एव ज्ञापन दिया जोशी ने बताया कि लगातार हमारे पास छात्र-छात्राओं की समस्या आ रही थी कि कॉलेज के प्राचार्य नियमित रूप से क्लास नहीं ले रहे हैं।
कॉलेज में पानी की समस्या प्रोफेसर द्वारा बालिकाओं को अप शब्द का प्रयोग किया जाता है। गेम्स ना होने पर प्राचार्य द्वारा आश्वाशन दिया कि आपकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर छात्र नेता प्रधुम सोनी, विजय राठौड़, मंशी शर्मा, विनोद धाकड़, सागर, यश, एवम समस्त साथी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment