"विकसित भारत संकल्प यात्रा" के तहत शासन की योजनाओ के बारे में बताया, विभिन्न विभागों ने पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए स्टॉल लगाए






भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव - जिले में ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ पंचायत एवं वार्ड स्‍तर निकाली जा रही है। जिसके तहत ग्राम पंचायत कुलाला में ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ पहुंची! कार्यक्रम में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मदन सिंह धाकड, वसूली पटेल नारायण सिंह यादव, वरिष्ट भाजपा कार्यकर्ता रामचरण चौधरी, महेश चौधरी, हजारीलाल  चौधरी,जनपद सदस्य जितेन्द्र यादव, सरपंच प्रतिनिधि तेज यादव, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील चावड़ा, पूर्व जनपद सदस्य करण सिंह यादव,पूर्व पार्षद अजय यादव, पूर्व सरपंच सादीखेडा कमल पटेल,सरपंच किरण यादव सहित ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी, ब्लॉक स्तर के अधिकारी, विभाग-वार कर्मचारी, भौरासा नायब तहसीलदार श्री मति दीपिका परमार उपस्थित रहे !  विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रमुख उददेश्‍य क्षेत्र प्रचार की गतिविधियों आम नागरिकों में योजनाओं के प्रति जागरूकता लाना है। सभी पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं की पहुंच बनाना जो किन्हीं कारणों से इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गये हैं। केन्द्र की योजनाओं के संबंध में जानकारी का प्रसार करना एवं नागरिकों और लाभार्थ‍ियों से योजनाओं के संबंध उनके अनुभव जानना है।






 ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में ग्राम पंचायत स्तर पर जन-जागरूकता की गतिविधियॉं संचालित की जा रही है। इसी के तहत ग्रामीण इलाकों के लिये प्रमुख योजनाओं में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अत्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना, प्रधानमंत्री विश्‍वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वाम‍त्वि, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम, नैनो फर्ट‍िलाइजर के बारे में जानकारी दी!  साथ ही जनजातीय परिवारों के कल्याण से संबंधित योजनाओं में सिकल सेल एनीमिया निवारण मिशन, एकलव्य मॉडल आवासीय विदयालयों में प्रवेश, स्कॉलरशिप, वन अधिकार सहित अन्य योजनाओ के बारे में बताया गया! साथ ही जिन जिन व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिल गया है उन्होंने शासन का आभार व्यक्त किया। 











Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग

देवास जिले के खेल गांव देहरिया साहू की बेटी सुदीक्षा पाटीदार करेगी बैंकॉक थाईलैंड में देश का प्रतिनिधित्व