गेल गैस की लापरवाही से सागर प्रजापत की गई जान, सीवरेज चेंबर में भी हुवा था ब्लास्ट - कलेक्टर
- कलेक्टर व एसडीएम की निष्पक्ष जांच से पकड़ में आई गेल गैस की लापरवाही - शिवसेना
- एसडीएम के जांच प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने गेल गैस कंपनी को माना ब्लास्ट का दोषी, मृतक के परिवार को मुआवजा देने व कंपनी को कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश
भारत सागर न्यूज/देवास। महादेव नगर में गेल गैस कंपनी की लापरवाही से हुऐ ब्लास्ट में एक निर्दोष की जान जाने का मामले में शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा के साथ मृतक के परिवारजन के साथ कलेक्टर ऋषभ गुप्ता को शिकायत की थी। जिस पर कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने तत्काल गंभीरता दिखाते हुए एसडीम बिहारी सिंह के नेतृत्व में एक जांच दल का गठन किया गया। जिसके बाद एसडीएम ने 23 व 25 तारीख को जांच दल के हेल्थ एण्ड सेफ्टी अधिकारी, नगर तहसीलदार, नगर निगम के राजस्व विभाग व गेल गैस कंपनी के अधिकारीयों कि मोजुदगी में जांच कि जिसमे सिवरेज पाइप लाइन के अंदर छेद करके दूसरे घर में गैस कनेक्शन दिया गया मिला।
इसे भी पढे - शिवसेना की मांग पर कलेक्टर द्वारा करवाई गई भौतिक जांच में हुआ खुलासा, गैल गैस लाइन के रिसाव से गई थी निर्दोष की जान
इसी कारण सीवरेज पाइप के बीच में लगे गेल गैस के पाइप में लिकेज होने से सीवरेज के चेंबर में गैस का रिसाव होता रहा और उसी के कारण चेंबर के अंदर ब्लास्ट हुआ व भारत प्रजापति के घर में भी ब्लास्ट हुआ जिसके कारण उनके जवान बेटे सागर की अत्याधिक जल जाने के कारण इलाज के दौरान मृत्यु हो गई एवं उनके घर में आग और ब्लास्ट से भी काफी नुकसान हुआ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी गैल गैस लिमिटेड नोएडा उत्तर प्रदेश को मृतक के परिवार जनों को उचित मुआवजा देने व जिम्मेदार गैल गैस के अधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं।
इसे भी पढे - गेल गैस से हुए ब्लास्ट की जांच हेतु कलेक्टर ने गठित किया दल, एसडीएम के नेतृत्व में कमेटी करेगी जांच
कलेक्टर द्वारा की गई कार्रवाई और एसडीएम द्वारा कुशलता पूर्वक की गई जांच की जनता ने की प्रशंसा.....
कलेक्टर ऋषभ गुप्ता द्वारा शिकायत मिलने पर लिए गए तत्काल निर्णय व एसडीएम बिहारी सिंह के नेतृत्व में की गई जांच जनता के बीच में प्रशासन का विश्वास बढा है। घटना के मूल कारण का पता लगाते हुए एसडीएम ने खुदाई करवा कर कुशल कार्य करवाया व जो गेल गैस कंपनी से गंभीर लापरवाही हुई थी उसे मौके पर पकड़ सामग्री जप्त कर उचित और निष्पक्ष कार्रवाई की गई, जिससे जनता का प्रशासन के प्रति विश्वास बड़ा है।
शिवसेना की शिकायत नहीं होती तो बहुत ही बड़ी घटना आसपास के क्षेत्र में घटित हो सकती थी। जिससे बड़ी जनहानि के साथ कई घरों को नुकसान होता। लेकिन समय रहते प्रशासन ने जो कदम उठाया वह प्रशंसनीय है। श्री वर्मा ने भी प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा है कि जिस प्रकार से प्रशासन ने सकारात्मक रूप से जनता के बीच में यह विश्वास पैदा किया इससे एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण हुआ, जनता व प्रशासन के बीच विश्वास और मजबूत हुआ है। जनता को भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए प्रशासन के पास इस प्रकार की जो लापरवाही हो रही है उसकी शिकायत दर्ज करानी चाहिए ताकि समय रहते ऐसी लापरवाही पर अंकुश लगाया जा सके।
Comments
Post a Comment