बुधवार से पुन: शुरू होगी महापौर जनसुनवाई
भारत सागर न्यूज/देवास - नगर निगम बैठक कक्ष मे प्रति बुधवार को होने वाली महापौर जनसुनवाई विधानसभा निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता के पालन मे स्थगित की गई थी जो पुन: 6 दिसम्बर बुधवार से आदर्श आचार संहिता की समाप्ति के पश्चात प्रारंभ होगी। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि महापौर जनसुनवाई मे निगम संबंधि नागरिको की समस्याओ का निराकरण तत्काल या समय सीमा मे किया जाता है।
आदर्श आचार संहिता की समाप्ति के पश्चात 6 दिसम्बर बुधवार से पूर्व निर्धारित समय दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक पुन: महापौर जनसुनवाई निगम बैठक कक्ष मे आहूत की जावेगी। जिसमे नागरिको की अपनी निगम संबंधि समस्याओ का निराकरण किया जावेगा। महापौर ने यह भी बताया की विधानसभा निर्वाचन आदर्श आचार संहिता की समाप्ति 6 दिसम्बर बुधवार के पश्चात सिविल लाईन स्थित महापौर कार्यालय सह निवास पर भी शहरवासियो की निगम संबंधि समस्याओ के निराकरण के लिए उपलब्ध रहेंगी।
इसे भी पढे - बकाया करदाताओ के विरूद्ध होगी कुर्की की कार्यवाही
Comments
Post a Comment