रेहटी पुलिस ने वेयर हाऊस से गेहूं की बोरियां चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यो को किया गिरफ्तार
भारत सागर न्यूज/सीहोर - पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा जिले मे हो रही लगातार चोरियों की रोकथान के सम्बध मे धरपकड हेतु दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये वेयर हाऊस से गेंहू की बोरियाँ चुराने वाले गिरोह को माल समेत गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- फरियादी बृजेश नागर पिता खुमान सिंह नागर निवासी इकलामा थाना औबेदुल्लागंज ने रिपोर्ट की कि हमारे ग्राम मोगर स्थित वेयर हाऊस मे शासकीय तुलवाई मे गेहू व धान भरवाई जाती है। दिनांक 16-12-23 को सुबह सुबह कोई अज्ञात आरोपी चौकीदार के कमरे को बाहर से बंद करके वेयर हाउस के ताले तोडकर,काटकर वेयर हाउस में रखी हुई गेहूँ की 54 बोरियाँ प्रत्येक बोरी 50 किलो की चुरा ले गया है रिपोर्ट पर अपराध 584/23 धारा 457-380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
इसे भी पढे - शेष किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए 15 जनवरी के पूर्व अपने खाते को आधार से लिंक करवा लें
पुलिस द्वारा कार्यवाही........
प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो लोग एक वाहन से चोरी के गेंहू बेचने की फिराक मे ग्राम बोरी मे घूम रहे है। सूचना की पुष्टि हेतु पुलिस टीम ग्राम बोरी पहुची जहाँ टाटा इन्ट्रा लोडिंग गाडी क्रमांक MP 13 ZF 4887 में गेहू की बोरिया सहित दो व्यक्तियो बाबू पटेल उर्फ बबलू पटेल, दिनेश बंजारा को पकडकर पूछताछ की गई । जिन्होने अपने दो अन्य साथियों रोहित यदुवंशी और मुकेश के साथ मिलकर टाटा इन्ट्रा से ग्राम मोगरा के पास देवीसिंह वेयर हाउस से चोकीदार को बंद करके वेयर हाउस के ताले तोड कर व काट कर वेयर हाउस के अन्दर रखी 54 गेहू की बोरिया चोरी कर ली थी जिन्हे बैचने के लिये घूम रहे थे कि पुलिस ने पकड लिया । दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर टाटा इन्ट्रा लोडिंग गाडी क्रमांक MP 13 ZF 4887 एवं 54 बोरिया गेहू कुल 27 क्विंटल कीमती 72 हजार रूपये का जप्त किया गया।
आरोपियों से पूछताछ के दौरान दोनो आरोपीगणो मे अपने गिरोह के साथियों रोहित पिता रामकृष्ण निवासी गोदडी, अर्जुन पिता सरदार सिंह निवासी सुरगी, बंटी उर्फ लोकेन्द्र पिता राम सिंह पुस्कर निवासी इन्द्रानगर नागझिरी देवास रोड उज्जैन, शेखर पिता समदर चौहान निवासी एकलदुना थाना सातलपुर जिला धार, भादर परमार पिता बाबूलाल निवासी एकलदुना थाना सातलपुर जिला धार हाल निवासी 14/3 नंदानगर इन्दौर, मुकेश के साथ थाना रेहटी क्षैत्र के आनादि वेयर हाउस मे भी चोरी करना बताया । फरार आरोपी रोहित एवं अर्जुन के द्वारा पूर्व मे भी रेहटी, जावर जिला सीहोर, सिवनीमालवा जिला होशगाबाद एवं जिला नीमच, उज्जैन, हरदा, रायसेन मे भी इनके गिरोह के द्वारा चोरी की गई थी । वर्तमान ने अर्जुन एवं बंटी जिला नीमच में शोरूम तोडकर कार चुराने के अपराध में गिरफ्तार है एवं रोहित एवं शेखर, मुकेश वर्मा भी फरार है । आरोपी दिनेश बंजारा थाना रेहटी का स्थाई वारंटी है एवं थाना जावर के अपराध मे पूर्व से फरार है ।
नाम आरोपी- 1 बाबू पटेल उर्फ बबलू पटेल पिता शेर मोहम्मद निवासी इन्द्रा नगर नागझिरी, 2 दिनेश बंजारा पिता रमेश बंजारी निवासी इन्द्रा नगर नागझिरी सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, उनि दीपक सर्राटी, सउनि भवानीशंकर सिंह सिकरवार, सउनि पंदमसिंह जादौन, प्रआर. जयनारायण, प्रआर. 701 दीपक सेन, प्रआर. सुमेरसिंह उइके, आर. लवकेश जाट, आर. अभिषेक यादव, आर.मनोक परते, आर. रामूलाल उइके, सेनिक अनोखीलाल, आर. विकाश चौरसिया एवं सायबर सेल टीम सीहोर, कपिल रघुवंशी ग्राम सुरक्षा समिति सदस्य की सराहनीय भूमिका रही।
इसे भी पढे - राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में बीपीएल कार्डधारक हितग्राही रामचरण को मिल रहा है नि:शुल्क राशन
Comments
Post a Comment