विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर जिला अध्यक्ष ने दी नरेंद्रसिंह तोमर को बधाई
भारत साग़र न्यूज/देवास। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने 16 वीं विधानसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर वरिष्ठ नेता नरेंद्रसिंह तोमर को बधाई दी है। जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि वरिष्ठ नेता नरेंद्रसिंह तोमर का सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुना जाना हम सभी पार्टीजनों के लिए अत्यंत प्रसन्नता और गर्व का विषय है।
उन्होंने आशा जताई कि तोमर विधानसभा अध्यक्ष के पद पर कार्य करते हुए अपने स्वभाव के अनुरूप सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सामंजस्य स्थापित कर सदन का सुचारू संचालन करेंगे तथा विधायिका की गरिमा और प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई प्रदान करेंगे।
इसे भी पढे - मिस्टर एमपी व मिस्टर देवास बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन 26 को, चयन ट्रायल सम्पन्न
Comments
Post a Comment